कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में हुयी । बैठक में तय किया गया की 8 अक्टूबर को भाजपा के विकलांग नेता पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के घर से विकलांग आरती सिंह को न्याय दिलाने के लिए "नींद हराम करो आन्दोलन" की शुरूआत की जायेगी ।
ज्ञात हो कि हमीरपुर जिला प्रोवेसन कार्यालय मे लीगल कम प्रोवेसन अधिकारी के पद पर कार्यरत विकलांग आरती सिंह के विरूद्ध हमीरपुर के सदर विधायक युवराज सिंह के दबाव में दो फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर नौकरी से हटाने, यौन उत्पीडन करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा कर जिला प्रोवेशन अधिकारी नीरज कुमार को जेल भेजने व जिलाधिकारी हमीरपुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा पद का दुरूपयोग कर बिना कारण बताओ नोटिस के आरती सिंह को नौकरी से बरखास्त करने के मामले की उच्च स्तरिय जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आन्दोलन कर रही है । आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया की दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही न हुयी तो 12 सितम्बर से मुख्यमंत्री आवास तक शान्ति मार्च निकाल कर न्याय यात्रा निकाली जायेगी । बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकलांगो व महिलाओं का उत्पीड़न बढता जा रहा है । विधायक व अधिकारी तक विकलांग व्यक्तियों का उत्पीडन कर रहे हैं । वीरेन्द्र कुमार ने मांग किया की हमीरपुर के सदर विधायक युवराज सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त होनी चाहिये, जिलाधिकारी हमीरपुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने राजनैतिक दबाव में विकलांग आरती सिंह को बरखास्त किया है उन्हें पद पर रहने का अधिकारी नहीं है उन्हें निलम्बित किया जाना चाहिए । जिला प्रोवेशन अधिकारी नीरज कुमार द्वारा बर्खास्तगी समाप्त करने के लिए यौन शोषण करने का प्रयास किया गया । नीरज कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिये बैठक में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अशोक कुमार,अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह,पवन राने, अनिल कुमार वर्मा, प्रेम कुमार तिवारी, दिलिप कुमार,दिनेश यादव, रूबी सोनक,गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, गंगा सागर, राजकुमार, सत्य प्रकाश शुक्ला, आशीष कुमार, सलमान,सुरेश कुमार, ममता कुमारी, हेमलता यादव आदि शामिल थे ।