प्रसपा नगर उपाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया


कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कानपुर महानगर जिला उपाध्यक्ष किसलय दीक्षित का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ पार्टी कार्यालय एवं उनके निज निवास पे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मनाया गया । जिला अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा मैं किसलय के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ और माननीय शिवपाल जी की नीतियों को जन जन तक फैलाने के इस प्रयास में सदैव उनके साथ हूँ एवं मेरा आशीर्वाद उनके साथ हमेशा रहेगा ।


कानपुर महानगर के मीडिया प्रभारी अभिषेक यादव ने इस अवसर पर 101 लोगों को मास्क व सैनेटाइजर बाँटे और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया ।


प्रमुख रूप से मौजूद रहे अभिषेक यादव,आयुष दक्षित, सृजल तिवारी, कुशाग्र कटियार, निवेश कटियार, ऋषभ बाजपेई, प्रशान्त तिवारी, नवनीत शाहू, हरी कुशवाह, दीपू पाण्डेय, ऋषी दुबे, राकेश रावत, जनमेजय, हर्ष, दिनेश आदि लोग रहें ।


Popular posts