समाजवादियों ने हाथरस घटना पर कैंडल जलाकर दी श्रृद्धांजलि प्रकट किया विरोध


कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज कानपुर नगर की गोविन्द नगर विधानसभा के मसवानपुर क्षेत्र स्थित सराय चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु के नेतृत्व में हाथरस घटना में मृतका गुड़िया को कैंडल मार्च निकालकर अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर अपना विरोध प्रकट किया । अपनी संवेदना प्रकट करते हुए अविनाश गुप्ता ने कहा कि हम सभी सपा कार्यकर्ता हमारी बहन गुड़िया को नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं व इसके साथ ही पूरे देश को शर्मशार कर देने वाली इस दुर्दांत घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर इसका विरोध भी करते हैं आज उoप्रo में एक बेटी के साथ ऐसी घटना हो जाती है और पुलिस तथा प्रदेश की योगी सरकार खुद उसे न्याय दिलाने के बजाय अपराधियों को बचाने के लिए उसके परिवार से उसके अंतिम संस्कार का भी हक छीन लेती है । बेटी बचाओ का नारा क्या इसी के लिए दिया था आज अपराधी बैखौफ है क्योंकि उसमें पुलिस प्रशासन का डर नहीं है एक ओर मुख्यमंत्री रोज कानून व्यवस्था पर बैठकें कर कानून के राज का दावा करते हैं तो दूसरे ही दिन उनकी ही पुलिस अपराधियों को बचाने में लग जाती है इसके पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मसवानपुर चौराहे से सरांय यूनाइटेड नगर आदि क्षेत्रों में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें क्षेत्रीय महिलाएं भी सम्मिलित रही इस दौरान मौके पर भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ स्थानीय अन्वेषण ईकाई के अधिकारी भी प्रदर्शन के साथ मौजूद थे मुख्य रुप से पूर्व नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता डाo अभिषेक यादव शिवम पटेल,सरवन कुमार,सविता प्रसून,राज आनंद,पौरुष सोनकर,जानू राजपूत,अरविन्द यादव,शिवम पटेल,राज किशोर,शाक्य ,वसीम खान ,इकराम अहमद ,मनोज कुमार हिमांशु कुमार ,मोनू यादव ,अर्पित गुप्ता,विहान गुप्ता आदि उपस्थित थे ।