सरदार बलविंदर सिंह के साथ अमानवीय घटना के विरोध में बंगाल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन


कानपुर । शहर में "ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड द्वारा बंगाल में सरदार बलविंदर सिंह के साथ जो आमानवीय घटना वहां की पुलिस द्वारा की गई है उसके विरोध में प्रदर्शन संगीत टॉकीज चौराहे पर किया गया । सरदार बलविंदर सिंह जो कि मिलिट्री से वॉलंटरी रिटायरमेंट लेकर अपने घर आए थे बंगाल पुलिस द्वारा उनके साथ एक आतंकवादी जैसा व्यवहार करके उनकी पगड़ी उतारी उनको बालों से खींचकर थाने ले गए उनके ऊपर ये आरोप लगाया गया उनके पास जो रिवाल्वर है उसका लाइसेंस नहीं है परंतु जब इसकी जांच की गई तो दिल्ली एयरपोर्ट व कोलकाता एयरपोर्ट पर उनकी रिवाल्वर के कागजात पंजीकृत करे गए थे परंतु बंगाल पुलिस को पता नहीं क्यों इतनी जल्दबाजी थी कि बिना सही तथ्य का पता लगाएं 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा व संगीन धाराओं के मुकदमे लगा दिए । ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड इसका विरोध करती है एवं बंगाल सरकार से मांग करता है कि तुरंत दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा लगाया जाए । मुख्य रूप से डायमंड युसूफ,हाजी सलीस, उजमा सोलंकी,मोनिका विलियम्स,कंवलजीत सिंह मानू उपस्थित रहे ।