हरियाणा में हुई महिला की हत्या के विरोध में प्रदर्शन


कानपुर । हरियाणा राज्य के बल्लभगढ़ क्षेत्र में विगत दिनों हम भारतवंशियों की बहन निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी । हत्यारों का सीसीटीवी फुटेज आप ने देखा होगा । बहन की हत्या से आम जनमानस में भारी रोष व्याप्त है । बहन की हत्या में किसी भी राजनीतिक दल ने उक्त घटना के संबंध में ना तो कोई संवेदना व्यक्त की और ना ही घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । आम जनमानस राजनीतिक दलों को इसलिए वोट नहीं करते कि वह हमारे कर के पैसों से अपना व अपने परिवार का वैभव पूर्ण जीवन व्यतीत करें। आम जनमानस को भय मुक्त जीवन एवं सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी होती है । हम उनको वोट इसलिए देते हैं कि वह हमारे बातों को संसद व विधानसभा के पटल पर उठाने के साथ-साथ विधिक कार्रवाई करवाएंगे।


 परन्तु ऐसा कुछ नही हो रहा जिससे व्यथित होकर हम लोगों को आरोपियों को फांसी लगाकर, पुतला दहन के लिए विवश होना पड़ा है । प्रमुख रूप से समर्थन,सहयोग एवं आशीर्वाद रहा । नवीन अग्रवाल,एड.भानु प्रताप सिंह,एड विवेक हिंदू, बृजेश सिंह,संजीव सिंह, विष्णु तिवारी,संदीप त्यागी, प्रदीप त्रिपाठी,एड अवधेश पांडे सुमित शुक्ला,आयुष सिंह,रितिक सिंह,एड मीनाक्षी गुप्ता, आकांक्षा श्रीवास्तव ,विवेक भदौरिया,एड आकांक्षा सिंह,गौरव द्विवेदी,पंडित विवेक दुबे,सौरभ त्रिपाठी ,लक्ष्मी निषाद, आदि लोग मौजूद रहे ।


Popular posts