हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर चार नेत्रहीन जनों को रोशनी का उपहार मिला युद्ध दधीची नेत्रदान अभियान के तहत शिफा आई रिसर्च सेंटर चमनगंज में अंग दाताओं के परिजनों का सम्मान डॉ0 महमूद रहमानी कि अध्यक्षता में 1192 नि:शुल्क कार्निया प्रत्यारोपण किया गया। नेत्रदान अभियान प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को किदवई नगर निवासी 89 वर्षीय रामसेवक पांडे पर को डिप्टी पढ़ाओ निवासी 83 वर्षीय ओमवती का निर्धन होने पर डॉ0 महमूद रहमानी द्वारा कार्य सुरक्षित किए गए जिन्हें क्रम से औरैया निवासी जीतेंद्र 44 वर्ष गोरखपुर के शमीम 56 वर्षीय, घाटमपुर की सीता श्री एवं रनिया के रमेश दीक्षित 52 वर्षीय को नि:शुल्क प्रत्यारोपण करते हेतु डॉक्टर नमो रहमानी ने प्रत्यारोपण पूरे किए शिफा आई सेंटर में नेत्र प्राप्त करने वालों को नेत्र दाताओं के परिवार से मिलाया गया इस अवसर पर दानदाताओं के परिजनों को अमर ज्योति सम्मान से विभूषित किया गया जिन मरीजों को 10 दिन पूरे हो चुके थे उन्हें साथ संबंध विदा करते हुए दवाइयां भी दी गई उपस्थित जनों से विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर अभियान प्रमुख मनोज सिंगर एवं डॉक्टर महमूद रहमानी ने अपील करते हुए कहा कि नेत्रदान विश्व का सर्विस धान है जिसे हर धर्म संप्रदाय के लोग करते हैं दुनिया से जाने के बाद किसी नेत्रहीन को रोशनी प्रदान कर जाना सबसे पुण्य कार्य है पति को करना ही चाहिए।