हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के ज़ेरे एहतमाम दीनी विन्टर कैम्प 28 से 30 दिसम्बर तक

स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं के लिये खुशखबरी


कानपुर :- बच्चों की दीनी तरबियत और उनकी नैतिक और ईमानी सुधार की कोशिश करने की सबसे पहली ज़िम्मेदारी उनके मां-बाप की है। इन विचारों को व्यक्त करते हुए मौलाना हिफ्जुर्रहमान क़ासम डायरेक्टर हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ने बताया कि हर साल की तरह क़ाज़ी ए शहर मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी और मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी की निगरानी में दिनांक 28,29,30 दिसम्बर शनिवार,रविवार,सोमवार को हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन जमीअत बिल्डिंग रजबी रोड कानपुर में स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं के लिये तीन दिन का विन्टर कैम्प आयोजन किया जा रहा है। जिसका रजिस्ट्रेशन 15 दिसम्बर से शुरू होकर 26 दिसम्बर 2019 तक चलेगा।
      संस्था के चेयरमैन मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी क़ाजी ए शहर कानपुर ने आठवें से बारहवें तक के समस्त छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह अपने दीन की बुनियादी बातों को जानने और भविष्य को संवारने के लिये अवसर का फायदा उठायें और अक़ीदे को मज़बूत करके अमल को पुख्ता करें क्योंकि जिस तरह दुनिया में कोई काम बग़ैर समझे क़ाबिले कुबूल नहीं होता उसी तरह दीन में भी बग़ैर सही अक़ीदा और मसायल जाने व सीखे किये गये आमाल कुबूल नहीं होंगे।