कानपुर। सामाजिक संस्था ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं आकिन चिल्ड्रिन स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से कल दिनांक 17 नवंबर दिन रविवार को डेंगू के प्रकोप एवं नगर के ब्लड बैंकों में भारी मात्रा में रक्त की कमी को देखते हुए, आकिन चिल्ड्रिन पब्लिक स्कूल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 62 लोगों ने रक्तदान किया । जिसमे शहर के कई प्रशासनिक अधिकारी एवं समाज सेवको ने इस शिविर में रक्तदान कर शोभा बढ़ाई ।
इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधायक श्री अमिताभ बाजपेयी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेन्द्र चौबे जी (एस0एफ0ओ0 अधिकारी ) व अभिषेक पाण्डेय जी (मंत्री कानपुर बार एसोसिएशन ) पार्षद अमीन खान, पार्षद रमेश बाजपेयी जी, ने शिविर का उदघाटन किया । शिविर में रक्तदाताओ को IMA और संस्था के माध्यम से सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया । शिविर में मुख्य रूप से डा0 वकारूल इस्लाम, डॉ.हिलाल, अबुल हसन, अयाज काजी,तौसीफ, हसन, वसीम, फैज़ान, शाहनवाज़, हबीब खान, फ़ैज बेग, शकील अहमद, अबु सुफियान, अयाज काजी, डा0 ज़ीशान, महबूब आलम, सय्यद अबरार अली, अनिल वर्मा, अशफाक सिददीकी, अलवीना, उम्मे जी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ ने बड़ी संख्या में किया रक्तदान