मुल्क को बांटने वालों के मंसूबे कभी कामयाब नही होगे : मोहम्मदी यूथ ग्रुप



कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम मुल्क में फैली आशांति व खुशगवार माहौल को खराब करने वाले फिरकापरस्त ताकतों को तबाह करने को लेकर खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह(रह०अलै०) की दहगाह मे सवा लाख आयते करीमा का वीरद कर दुआ हुई।हाफिज़ मोहम्मद शोएब ने तिलावते कुरानपाक के साथ प्रोग्राम की आगाज़ किया। खानकाह में आयते करीमा का वीरद शुरु हुआ जिसमे उलेमा ए कराम व ग्रुप के सदस्य शामिल थे।सवा लाख आयते करीमा का वीरद होने के बाद नज़र  सलातो सलाम के बाद दुआ हुई दुआ में अल्लाह अपने हबीब के सदके गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क मे फैली आशांति व मुल्क के खुश्गवार माहौल को खराब करने वाले फिरकापरस्त ताकतों को तबाह करने, तालिबे इल्मों पर जुल्म करने वालों को नेस्तनाबूद करने, मुसलमानों को पांच वक्त की नमाज़ पढ़ने की तौफीक अता कर,बुराईयों से बचा, इल्म की दौलत से मालामाल कर। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने ऐ अल्लाह हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, हसन हुसैन, गरीब नवाज़ के सदके में हमारे मुल्क मे खुशहाली-तरक्की दे, मुल्क मे खुशहाली व मुल्क को बंटवारा करने वालों पर कुदरती कहर नाज़िल करने, हमारे मुल्क की हिफाज़त करने, अल्लाह हमारे मुल्क को बुरी नज़र से बचाने की दुआ की सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा। इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि हमारा मुल्क सूफियों-संतो का है मुल्क को बांटने वालों के मंसूबे कभी कामयाब नही हो सकते।प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मौलाना तहसीन रज़ा, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, हाफिज़ मोहम्मद शकील, हाफिज़ मोहम्मद मुशीर अहमद, हाफिज़ गुलाम वारिस, हाफिज़ मोहम्मद जैद, हाफिज़ मोहम्मद आफताब, मोहम्मद इस्लाम चिश्ती, तौफीक रेनू, सैय्यद अरशद,हाफिज़ मोहम्मद अलतैफ, हाफिज़ कफील अज़हरी, मोहम्मद रज़ा खान, मोहम्मद शारिक वारसी, इरफान अशरफी, मोहम्मद माबूद खान, मोहम्मद आसिफ खान, अब्दुल रहमान, हाजी मोहम्मद नासिर खान जमालुद्दीन, मोहम्मद इदरीस, एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे।


Popular posts