पीड़ित ने कहां साहब न्याय दो, गुंडों का बड़ा आतंक है

 


 


कानपुर । पीड़ित रानू गुप्ता एसएसपी कार्यालय पर अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि दिनांक 4-12-2019 को पीड़ित रानू गुप्ता रात्रि 11.45 बजे रात को लौट रहा था तभी इलाके के दबंग रोहित ठाकुर उर्फ रोहित बंडा आशुतोष द्विवेदी एवं अंकित यादव ने रानू गुप्ता जो की परिवार के साथ लौट रहा उसको कमलेश्वरम गेस्ट हाउस से पहले छपेरा पुलिया के पास रोका और दस हज़ार रंगदारी मांगने लगा एवं मारने पीटने लगे आसपास के लोगों के खदेड़ने पर असलहा लहराते हुए भाग निकले तबसे रोज़ दबंग पीड़ित को फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे पीड़ित परिवार खौफ में हैं।
थाना कल्याणपुर ने दर्ज की रंगदारी लेकिन पीड़ित अभी भी निरंतर धमकाया जा रहा दबंग निरंतर देर रात रानू गुप्ता के घर के बाहर उत्पात मचाते हैं पीड़ित पूरा परिवार लेकर कर रहा पलायन दबंग गंग संचालित करके आए दिन क्षेत्र में करते हैं वारदाते इलाके के कई लोग पीड़ित
रानू गुप्ता के परिवार का कहना है। इंसाफ ना मिलने पर करेगा आत्मदाह दबंग रोहित ठाकुर उर्फ बंडा एवं उनके अपराधिक सरपरस्त दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम रोज़ मांग रहे हैं। रंगदारी पीड़ित को कई नंबरों से आते हैं धमकी भरे फोन रोज़ दबंग कर रहे रानू गुप्ता का पीछा कल्याणपुर थाने में दर्ज हुई रंगदारी की घटना।