स्तन कैंसर तथा मेंसुरेशनल हाइजीन एंड सोशल स्टिग्मा के विषय पर  छात्राओं को किया जागरूक  




कानपुर । आशा वेलफेयर सोसायटी एवं रोटरी क्लब कानपुर इलीट के संयुक्त तत्वाधान में स्तन कैंसर तथा मेंसुरेशनल हाइजीन एंड सोशल स्टिग्मा विषय पर सिटीजन एजुकेशन सेंटर  बेकनगंज कानपुर में छात्राओं के लिए समाज में जागरूकता को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया! रोटेरियन नैना सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्राओं को समझाया की माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है इससे निपटने के लिए हमे मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए ताकि भविष्य में ज्यादा परेशानी न हो तथा इस्तेमाल सेनेटरी पैड्स को नस्ट करने के लिए इन्सिनरेटर मशीन की उपयोगिता भी बतायी की यह किस तरह से इस्तेमाल पैड को जलाकर जीवाणु रहित राख में बदल देती है! समाज सेविका ममता सक्सेना ने कहा ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ने वाले कैंसरों में से एक है, जो स्तन में पनपता है। यह सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि कुछ मामलों में पुरुषों में भी होता है। इससे बचने के लिए इसे जानना बेहद जरूरी है। इसका पता चल जाने से सही समय पर इसका इलाज संभव है। बच्चे नहीं पैदा करना,स्‍तनपान नहीं कराना, वजन में अत्यधिक वृद्धि और अक्सर शराब का सेवन करना तथा खराब व अनियंत्रित जीवनशैली स्तन कैंसर के प्रमुख कारण हैं।इसके अलावा महिलाओं को जागरूक रहने के साथ ही नियमित एक्सरसाईज और योगा को नियमित तौर करें, नमक का अत्यधिक सेवन न करें, सूर्य के तेज किरणों के प्रभाव से बचें,अधिक मात्रा में धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें। चिकित्सकीय परामर्श लें।स्तन कैंसर और माहवारी पर चर्चा करते हुए संस्था की सचिव मिनी सक्सेना ने कहा की जिस प्रकार महिलओं को स्तन की गांठ को अनदेखा करने से स्तन कैंसर  की समस्या हो जाती है ठीक उसी प्रकार से इस्तेमाल किये हुए सेनेटरी पैड्स को नष्ट न करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियाँ हो सकती हैं इसलिए इस्तेमाल किये हुए पैड्स को नष्ट करना अति आवश्यक हैअंत में संस्था की संरक्षिका तथा समाज सेविका  नीलम खेम्का के सहयोग से सभी बालिकाओं को सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य मोहम्मद हनीफ ने भी अपना बहुमूल्य समयदान दिया तथा संस्था ने इन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर मीनू शर्मा, अलका शर्मा, पूनम शर्मा, सौरभ सोनकर, सुमन शर्मा, ज्योति तिवारी, सौरभ सोनकर व संस्था के आदि लोग रहे ।