CAA/NRC के विरोध में मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान का दसवां चरण


=========================================



  • चिकित्सकों ने भी हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर उसका समर्थन किया

  • मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के दसवां चरण

  • ग्रुप के दसवें हस्ताक्षर अभियान में 859 हस्ताक्षर हुए

  • केंद्र सरकार क्यों अंग्रेजी हुकूमत की तरह कार्य कर रही है


  कानपुर ।  सीएए/एनआरसी का विरोध देश भर में मुखर होता जा रहा है । इस के विरोध में कई नवजवानों की मौते हो चुकी है तो सरकार,निजी सम्पत्तियों का भी काफी नुकसान हो चुका कई मुकदमे भी प्रदर्शनकारियों पर हो चुके है । इसी विरोध की कड़ी में मोहम्मदी यूथ ग्रुप सवैधानिक तरीके से  हस्ताक्षर अभियान चला रहा है । जिस में व्यापारियों से ले कर घरेरू महिलाओं से होता हुआ वकीलों तक पहुँचा । हस्ताक्षर अभियान का आज दसवें चरण मे चिकित्सकों ने देश की एकता अखंडता संस्कृति को बचाने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई मे कायम भाईचारे को बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी को हस्ताक्षरों के द्वारा इस संविधान को तोड़ने वाले काले कानून को लागू न करने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान  से जुड़कर अपना विरोध दर्ज कराया।इस अभियान के तहत मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी आज चमनगंज पहुंचे जहां चिकित्सक वकारुल इस्लाम के क्लीनिक मे जमा हुए उनको अपनी हस्ताक्षर अभियान की मुहिम को  बताया जिस पर चिकित्सकों ने भी हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर उसका समर्थन किया व अपने हस्ताक्षर कर सीएए को वापस करने और एनआरसी को लागू न करने का महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से मांग की। ग्रुप के दसवें हस्ताक्षर अभियान में 859 हस्ताक्षर हुए।
 
हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, डा० मोहम्मद शाहिद अहमद, डा० मोहम्मद इफ्तिखार, डा० आफताब आलम, डा० इमरान इदरीस, डा० ज़फर अकबर, डा० मोहम्मद खलील, डा० जिशान अंसारी, डा० मोहम्मद शकील, डा० वकारुल इस्लाम, डा० जावेद खान, डा० कमाल अरशद, डा० हिलाल अशरफ, डा० अबू समा खुर्शीद, डा० अज़हर अंसारी, डा० मोहम्मद इखलास, डा० मोहम्मद आलम आदि लोग मौजूद थे।