दृष्टिहीनो के प्रेरणा स्त्रोत सर रॉबर्ट लुई ब्रेल के जन्म दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम




 कानपुर । नेहरू नगर स्थित कानपुर अंध विद्यालय दृष्टिहीनो प्रेरणा स्त्रोत व सर रॉबर्ट अंतरराष्ट्रीय लुई ब्रेल अभी जन्म दिवस समारोह में विद्यालय के दृष्टिहीन छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन अंध विद्यालय प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अंध विद्यालय नेहरू नगर में कानपुर में दृष्टिहीन छात्रों सभी शिक्षकों तथा सभी कर्मचारियों का राष्ट्रीय संघ के सम्मानित सदस्यों ने मिलकर सर रॉबर्ट लुइ ब्रेल के 211 वे  जन्म दिवस समारोह को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया इनका जन्म 04 जनवरी सन 1809 में फ्रांस में हुआ था बचपन में ही आंख में चोट लग जाने के कारण दोनों ही आंखों की ज्योति चली गई 6 बिंदुओं की एक ऐसी भाषा को जन्म दिया जिसे ब्रेल लिपि का नाम दिया गया! दृष्टि बाधित छात्राओं द्वारा भजन कविताओं आदि के रूप में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा पिछले वर्ष कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों दीपांशु पासवान सतीश शुक्ला अमन सिंह विष्णु श्रीवास्तव नीरज कुमार सुरेंद्र सिंह को ₹1001 बंद नगद एवं चांदी का सिक्का देकर तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में जो 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हुई जिनमें हिंदी व अंग्रेजी बिल्डिंग वध म्यूजिकल चेयर संगीत गायन सामान्य ज्ञान चश्मा क्रिकेट प्रतियोगिता आदि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹251 द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹151 तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को ₹101 का पुरस्कार वितरण किया गया । पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अरुण कुमार पाठक उपस्थित हुए! इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा कानपुर नगर के विद्यालय के प्रति किए गए अभूतपूर्व सहायता सहयोग तथा दृष्टिहीन छात्रों के प्रति उनके स्नेह व लगाओ को भी सराहा गया! इस अवसर पर रामप्रकाश भदोरिया, अधिक वीर भदोरिया अजय गुप्ता कार्यक्रम संचालन राम प्रकाश सिंह भदोरिया रोहित त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य इंदरजीत सिंह अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे ।