नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) व (NRC) के विरोध में ग्रहणी महिलाओ ने खोला मोर्चा-कहा देश मे जन्म लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति भारत का नागरिक
नदींम सिद्दीकी / सय्यद आरिफ
कानपुर/समस्त भारत मे लगातार नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) एव एनआरसी कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है बच्चे बूढ़े जवान सभी धर्मों के लोग शांतिपूर्वक ढंग से अपना विरोध दर्ज करा रहे है युवक युवतियां छात्र छात्राए ऐसा कोई नही बचा है जो सरकार द्वारा लागू किए जा रहे कानून के खिलाफ़ अपनी आवाज ना बुलंद कर रहा हो लोगो के जोश व जज्बे को देखते हुए अब ग्रहणी महिलाओ ने भी नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
पिछले कई दिनों से चमन गंज स्थित मोहम्मद अली पार्क में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) व एनआरसी के विरोध में अनिश्चित कालीन शांतिपूर्वक चल रहे प्रदर्शन के नेतृत्व की कमान अब ग्रहणी महिलाओ ने थाम ली है आत्म विश्वास से भरी होने के चलते साक्षर महिलाए आगे बढ़कर विरोध प्रदर्शन कर रही है महिलाओ का कहना है जब तक हमे देश के इंसानो को बाटने वाले कानून से निजात नही मिल जाती है सभी महिलाए डटकर सरकार के बनाए हुए बिना सिर पैर के कानून का विरोध करती रहेंगी महिलाओ का कहना है कोख से पैदा हुआ बच्चा उसी मा का कहलाता है जिसने उसे पैदा किया है उसी तरह भारत की धरती पर पैदा हुए लालो का देश पर समान अधिकार है वो सब देश के नागरिक है भारत की धरती पर पैदा होने वाले किसी भी नागरिक को एनआरसी व (CAA) के दायरे में लाने का कोई औचित्य नही बनता है
प्रदर्शन में ग्रहणी महिलाओ के शामिल होने का एक फायदा ये हुआ है जो महिलाए कभी बाहर नही निकलती थी वो भी पोस्टर बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन को आगे बढाने का कार्य कर रही है वही कुछ महिलाए तो अपने दूध मुहे बच्चो के साथ देखी जा रही है सभी महिलाए अपने परम्पगत लिबास पहने हुए तो कुछ तिरंगा के कलर दुप्पटा पहने हुए हाथो में बैनर पोस्टर तिरंगा लिए हुए अद्धभुत नजारा देखते ही बनता था । ठंड की सर्द रातो में हजारो की तादाद में सभी धर्मों के लोग महिलाओ के नेतृत्व में मोहम्मद अली पार्क में संविधान को बचाने के लिए एक जुट होकर प्रदर्शन कर रहे है ।