बच्चन हत्या कांड का खुलासा: दूसरी पत्नी व शूटर सहित 3 गिरफ्तार


   लखनऊ। विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या का खुलासा करते हुए लखनऊ पुलिस/यूपी एसटीएफ ने रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
      कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि स्मृति के मित्र दीपेंद्र को एवं तीसरे आरोपी संजीत गौतम को भी गिरफ्तार किया गया है। रणजीत की हत्या करने वाला दूसरा शूटर जितेंद्र अभी फरार हैं। रणजीत का अपनी दूसरी पत्नी स्मृति से विवाद था, जिसको लेकर 2016 से फैमिली कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। कमिश्नर सुजीत पांडेय के अनुसार दीपेंद्र को मध्य प्रदेश बार्डर से गिरफ्तार किया गया है।


आप को बताते चले राजधानी लखनऊ के हजरतगंजइलाके में बीते रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन  की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे । इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी थी । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई  थी । 


पुलिस टीम को मिलेगा 5 लाख 50 हजार का इनाम
     विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को गृह विभाग की ओर से 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ये जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के मास्टरमाइंड दीपेंद्र का दूसरी पत्नी स्मृति के बीच प्रेम सम्बन्ध थे। पकड़े गए शूटर पर 50 हजार का ईनाम पहले से घोषित था, पुलिस टीम को मिलेगा 5,50,000 का इनाम।