डीपीएस कल्याणपुर के प्र्दयूम और अनिरुद्ध का रहा दबदबा


हफ़ीज़ अहमद खान


 कानपुर । ग्रीन पार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे जिला कानपुर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जहां 300 से अधिक मुक्केबाज अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं डीपीएस कल्याणपुर के मुक्केबाज अपने मुख्य का जौहर दिखाने में पीछे नहीं है पहला दिन जहाँ सर सैयद स्कूल के नाम रहा वहीं और दूसरा दिन डीपीएस कल्याणपुर के नाम रहा। प्रतियोगिता मे सभी भार वर्ग के करीब 97 मुकाबले खेले गये। प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले कल खेले जायेगें।