काँग्रेस ने भारत एवं संविधान बचाओ मौन पदयात्रा निकाली



कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज हज़ारों काँग्रेस जनो ने भारत एवं संविधान बचाओ मौन पदयात्रा निकाल कर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के नाम पर आम नागरिकों की हो रही प्रताड़ना और सरकार की दमनकारी कारगुजारीयों का जमकर विरोध किया ।
        मूल गंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद श्री अग्निहोत्री के नेतृत्व में निकली कॉंग्रेस की मौन पदयात्रा में भारी भीड़ जुटी.कॉंग्रेस जनो के साथ-साथ इसमे बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी भाग लिया. हांथों में तिरंगे झंडे तथा भारत एवं संविधान बचाओ की पट्टीकाएं थामे लोग मौन धारण कर चल रहे थे. रास्ते भर महात्मा गांधी की राम धुन रघुपति राघव राजाराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम का गान लाउडस्पीकर के जरिए हो रहा था । मौन पदयात्रा मूलगंज से शुरू होकर बादशाही नाका, हालसी रोड, धनकुट्टी, कलक्टर गंज होते हुये घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा पहुंच कर समाप्त हुई । अध्यक्ष श्री हर प्रकाश ने यहां पर कॉंग्रेस जनो को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है संविधान की लगातर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है. आज देश की संप्रभुता और संविधान दोनों खतरे में है । उन्होंने कहा कि आज इस मौन पदयात्रा के जरिए कॉंग्रेस जन सत्ता के मद में चूर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी देने आये हैं कि वह देश की संप्रभुता और संविधान के साथ खिलवाड़ करना बंद करे । सीएए, एनआरसी और एनपीआर के नाम पर निर्दोष नागरिकों पर जो जुल्म हो रहा है उस पर तत्काल रोक लगाये । अगर सरकार ने अपना दमनकारी रवैय्या न बदला तो काँग्रेस ज़न पूरी शक्ति के साथ सड़कों पर निकलेंगे और सरकार को उखाड़ फेंकेगे । उन्होंने कहा कि जनता देश की संप्रभुता और संविधान से खिलवाड़ करने वाली दमनकारी शक्तियों को एक पल भी बर्दास्त नहीं करेगी. वहीं विधायक श्री सुहेल अंसारी ने कहा कि देश का संविधान तोड़ा मरोड़ा जा रहा है जिसे बचाने की जरूरत है ।
        पदयात्रा में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, राजाराम पाल, हाफिज मोहम्मद उमर, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, कमल शुक्ला बेबी, ग्रीन बाबु सोनकर, कमल जायसवाल, स. अमन सिंह गंभीर, प्रमोद जायसवाल, ईखलाख अहमद डेविड, जावेद मौलाना, रफीक कल्लू, विमल तिवारी, राजेश द्विवेदी, अमीम खां, नव तिवारी, शरद त्रिवेदी, नौशाद आलम मंसूरी, दिलीप बाजपेई, शबनम आदिल, के के तिवारी, पी एस बाजपेई, एच एन तिवारी, किरण गुप्ता, कुसुम कटियार, शकुंतला तिवारी, राजकुमार यादव, मोहम्मद तौहीद, पुनीत राज शर्मा, लल्लन अवस्थी, विकास सोनकर, चन्द्र मणि मिश्र, अब्दुल हमीद आदि सैकड़ों लोग शामिल थे ।