ओह..पुष्पा आई हेट टीयर्स का प्रमोशन



 कानपुर । स्टैंड अप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी फिल्म "ओह..पुष्पा आई हेट टीयर्स " के प्रमोशन के लिए चतुर्थी क्राफ्ट फिल्म के डायरेक्टर गौरव सक्सेना और उनकी टीम मेंबर हिमांशु सक्सैना प्रकाश शुक्ला अनिकेत दिवाली अमित गुप्ता के सहयोग से जनता से रूबरू हुए|  उन्होंने अपनी फिल्म का जोर शोर से  प्रमोशन किया इस कार्यक्रम में अभिनेता जयराम कार्तिक, अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार और डायरेक्टर दिनकर कपूर भी मौजूद  रहे ।अभिनेत्री  अनुस्मृति सरकार ने 28 फरवरी को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म के बारे में ढेर सारी जानकारी दी और बताया कि फिल्म की  थीम लगभग पुराने समय के स्टाइल में है। फोर्थ क्राफ्ट फिल्म के डायरेक्टर गौरव सक्सेना  और उनकी टीम के साथ काम कर फिल्म के डायरेक्टर और उनकी  पूरी टीम बेहद खुश है। उनका कहना है कि  वह जब भी कानपुर आएंगे तो 4th craft film के साथ काम करना पसंद करेंगे |इसी के साथ उन्होंने  चतुर्थी क्राफ्ट फिल्म को ढेरों शुभकामनाएं दी।


Popular posts