उर्स गरीब नवाज के मौके पर केंद्र व प्रदेश सरकार से छुट्टी की मांग

कानपुर । इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना हाशिम अशरफी की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब मैं वार्ता का आयोजन किया। वार्ता के दौरान मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने कहां कि ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल केंद्र सरकार से यह मांग करती है कि उस ख्वाजा गरीब नवाज 6 रजब के मौके पर सरकारी छुट्टी का ऐलान करें जिस तरह दूसरे धर्म के प्रतिष्ठित पर छुट्टी होती है नवाज का आस्ताना हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी की अकीदत मरकज है जहां पर धर्म के मानने वाले पहुंचते हैं और फायदा पहुंचता है आगे कहा कि धानी दिल्ली में हो रही हिंसा पर चिंता जताते हुए लोगों से अमन की अपील की अमन की हिफाजत हम सबकी जिम्मेदारी है मुल्क में हिंसा फैलाने वाले ना सिर्फ देश बल्कि इंसानियत के भी दुश्मन है सरकार इनकी जांच करें और कसूर वालों को सख्त सजा दी जाए यह वक्त हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई में बैठने का नहीं बल्कि यह समय एकजुट होकर नफरतों को मिटाने का जमुनी तहजीब का मुल्क है यहां ब्रह्मा की नगरी वाली पुष्कर में फूल गरीब नवाज की मजार पर चढ़ता है अजमेर की उसमें सभी धर्मों के लोग अपनी अकीदत फूल पेश करेंगे यह मुल्क की खूबसूरती है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर मोहब्बत से रहते हैं गरीब नवाज की छुट्टी की तहरीक को तेजतर करने के लिए साले गुजिशता की तरह इस साल भी गरीब नवाज त मनाया जाएगा जिसका प्रारंभ 23 फरवरी को रवानगी की चादर से हो चुकी है जिसमें समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ तहरीर चलाई जाएगी मरीजों को फल वितरण पानी की छबील और लंगड़े आम समेत रात और दिन में जश्ने गरीब नवाज का एहतमाम करके हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की तालीम सब्र तकवा तबलीग पैगाम में मसावत मोहब्बत को ऑन किया जाएगा कार्यक्रम बरकाती मस्जिद रेल बाजार, मदरसा गुलशन ए बरकात मछरिया मस्जिद गरीब नवाज मदरसा अशरफुल अशरफ मस्जिद अशरफ नगर नूरी मस्जिद श्याम नगर मदरसा रजाकिया बांसमंडी बड़ा इमाम चौक कंधी माहौल अक्सा जामा मस्जिद गदियाना मदीना मस्जिद सी ब्लॉक मछलियां 56  जूही लाल कॉलोनी काशीराम कॉलोनी फेस वन चीनर्पार्क मस्जिद बशीर स्टेट हीरामन का पुरवा अबु नगर फतेहपुर इसके अलावा शहर के दीगर मका मत पर जश्ने गरीब नवाज लंगर का कार्यक्रम किया जाएगा। वार्ता के दौरान मौलाना हाशिम अशरफी, मौलाना शाह आजम बरकाती , हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची अब्दुल माबूद मौलाना सुहेब मिस्बाही मोइनुद्दीन अशरफी, हाफिज अशरफ, मोहम्मद वाशिम आदि लोग मौजूद रहे।