धरना, प्रदर्शन कर हाथरस किशोरी बाल्मीकि के लिए मांगा इंसाफ

 



कानपुर । गैर राजनीतिक संगठन भारतीय स्वतंत्र संघर्ष मोर्चा के संयोजक सोनेलाल गौतम के नेतृत्व में राम आसरे पार्क बड़ा चौराहे पर हाथरस में बाल्मीकि किशोरी के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर व बड़ा चौराहे से पैदल मार्च कर जिलाधिकारी के माध्यम से राजपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपकर कहा कि अगर प्रशासन लचर प्रक्रिया में अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही करता है तो हमारा संगठन सड़कों पर उतर कर समाज की सुरक्षा प्रदान करेगा तथा अन्याय अत्याचार के शासन प्रशासन खिलाफ रोड पर संघर्ष करेगा । अनुसूचित जाति की बेटी हाथरस किशोरी के साथ दुष्कर्म हत्या की गई प्रशासन को ला एंड ऑर्डर सुरक्षा व्यवस्था अनुसूचित जाति पर हो रहे अन्य अत्याचार को दृष्टिगत रखते हुए इंसाफ किये जाने की मांग की । जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रंजीत गौतम ने किया । प्रदर्शन में सोनेलाल गौतम, शाकिर अली उस्मानी सरजू प्रसाद रिंकू गौतम रवि गौतम मोहम्मद मुर्तजा नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा शाहिना परवीन,राव संदीप गौतम आदि लोग मौजूद रहे ।