4 सूत्री मांगों को लेकर टिंबल उद्योग व्यापार मंडल ने ज्ञापन सौंपा

 


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । उद्योग व्यापार मंडल प्रदेशिक महामंत्री गुरजिंदर सिंह के नेतृत्व में आरा मशीन के लाइसेंस नवीनीकरण की समस्याओं को लेकर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कानपुर को 4 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा! उत्तर प्रदेश के आरा मशीन लाइसेंस धारकों को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अनुसार ₹15000 वार्षिक शुल्क जमा करने तथा लाइसेंस धारक को 5 वर्षों तक का शुल्क करने का अधिकार है प्रादेशिक मंत्री ने कहां  प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग से कहा कि द्वारा जारी पत्र में वुड बेस इंडस्ट्रीज के मुताबिक शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए भी ₹15000 प्रति वर्ष भी है कुछ लोगों द्वारा जमा भी कराया गया है  टिंबर व्यापार मंडल व्यापार मंडल मांग करता है कि लाइसेंस शुल्क 15000 साधना जमा कराना ही उचित है इसके विपरीत जाना उच्च न्यायालय की अवमानना है पिछले वर्ष भी जिन लाइसेंस धारकों ने शुल्क जमा कराया था विभाग द्वारा विलंब न करते हुए उन्हें उपलब्ध कराए जाएं ऑनलाइन की व्यवस्था के बावजूद  उन्हें समय से दिया जाए अभि वाहन पास की व्यवस्था ऑनलाइन हो चुकी है उसके बाद भी जांच कर पास जारी करने की प्रक्रिया बंद की जाए ई वे बिल की तरह से व्यापारी को अभिभावक पास की व्यवस्था दी जाए क्योंकि गाड़ी को दो-तीन दिन तक खड़ा कर व्यापारी को हर्जाना भरना पड़ता है। अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के लोग धरना देने पर मजबूर होंगे। जल्द से जल्द टिंबर उद्योग व्यापार मंडल की लिखित में दी हुई समस्याओं का समाधान करें।कोषाध्यक्ष अतुल ओमर, उपाध्यक्ष तज़िंदर सिंह,अशोक गुप्ता,सुरेश कुमार गर्ग,नदीम ख़ान,शमशुल ख़ान,ओंकार नाथ,अत्तहरूद्दीन,अरविन्द गुप्ता, जय पमनानी , रोमी भाटिया आदि मौजूद रहे ।