बलात्कारियों को 15 दिनों में हो फांसी - हयात ज़फर हाशमी 

               हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में बलात्कारियों पर बने कानून पर तत्काल कार्रवाई करने एवं 15 दिनों बलात्कारियों को फांसी की मांग को लेकर शिक्षक पार्क नवीन मार्केट परेड मे जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाथ में फांसी का फंदा लेकर प्रदर्शन किया साथ ही महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से भेजा। देश को शर्मसार कर देने वाली दग्घन्य अपराध बलात्कार करके हजारो मासूम बच्चियों की जिन्दगी खराब करने वाले दरिंदों के लिए धारा 376 में बदलाव करने तथा बलात्कारियों को 14 दिनों में फांसी दिये जाने की मांग की गई।विगत 2 वर्षों में हुई ताबातोड बलात्कार की घटनाओं के बाद भारत सरकार द्वारा बलात्कार पर बनाए गए कानून को अमल में लाने की जरूरत है। हाल में ही हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दरंदगी पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाओं से भारत को शर्मिंदा होना पडता है और बलात्कारी संविधान और न्यायपालिका को ठेंगा दिखा कर रिहा हो जाते हैं।हाशमी ने कहा कि यदि कानून बनाया गया है तो उसको अमल में लाया जाए ताकि भविष्य में लोगों को ले लिये नजीर बन सके। तो भारत की बहन बेटियां सुरक्षित रह सकेंगी और भारत देश को शर्मिंदा नही होना पड़ेगा।हाशमी ने कहा कि इस इंसाफ की मुहिम को किसी भी हाल में रुकने नही दिया जाएगा संविधान में संशोधन की मांग को लेकर जल्द ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने  कहा कि जौहर फैंस एसोसिएशन इस मांग को सदन में उठाने के लिए सभी लोकसभा व राज्यसभा के सदस्यों को पत्र लिख रही है।हमे उम्मीद है कि इस मामले में राजनिति से ऊपर उठकर एक सुर में ऐसा कानून लाने में सब साथ होंगे।  ।
प्रदर्शन में  राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा शाकिर अली उस्मानी, मोहम्मद ईशान, नबील खान, मोहम्मद शारिक मंत्री, हाशिम रिजवी, फैज़ बेग, हामिद खान, शाकिर अली उस्मानी, नदीम सिद्दीकी, गुड्डू विश्वकर्मा, सैफी अन्सारी, अजीज़ अहमद चिश्ती, नवेद अन्सारी, सलमान वारसी, फैजान डीके, सैफ वारसी, काशिफ, मोहम्मद मोहसिन, शहाबुद्दीन रजा, मोहम्मद शादाब, आमिर अन्सारी, जीशान, आकिब अयाज, सैय्यद मोहम्मद अली, अयान खान, आदि लोग रहे