एडिशनल कमिश्नर को दिया ज्ञापन, कहा साहब मजदूरों का दर्द समझो



कानपुुर । रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन तत्वाधान में मजदूर नेता आशीष पान्डेय के नेतृत्व में एडिशनल कमिश्नर को मजदूरों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जानकारी देते हुए मजदूर नेता आशीष पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री को कानपुर के मजदूरों की समस्याओं का सम्बोधित ज्ञापन एडीशनल कमिशनर को सौपा गया फेडरेशन ने मांग की कि लाल इमली के मजदूरों को वीआरएस एवं 26 महीने का वेतन अति शीघ्र दिया जाये साथ ही आडिनेन्स फैक्ट्रीयों के निगमीकरण प्रस्ताव को निरस्त किया जाये। एक्स टेड अपरेंटिस को नौकरी देने एव मृतक आश्रितों को वन टाइम रिलेक्सेसन की मांग की गई हैं। आशीष पान्डेय ने कहा कि कानपुर का मजदूर तडफ रहा हैं और आप सबका साथ सबका विकास का नारा देते हैं ज्ञापन देने वालो में मनीष दीक्षित, राहुलन अम्बावाडकर, आलोक यादव सजीव, आदि प्रमुख रहे।