कानपुर में भारतीय ब्यूटी टेक यस मैडम का शुभारंभ


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । पांच प्रमुख जगहों में पैर जमाने के बाद यस मैडम न्यूड योग नगरी कानपुर से नए सफर किया शुभारंभ किया इंडस्ट्री में वाजिब दाम और संदिग्ध उत्पादन ओं को लेकर की चिंता दूर करने के मकसद से यस मैडम ने कानपुर में कारोबार शुरू करने की घोषणा की है भारत का सबसे विश्वसनीय पारदर्शी तकनीक संचालित ब्यूटी एवं वैलनेस सेवा प्लेटफार्म है विस्तार योजना के केंद्र में उत्तर प्रदेश कानपुर में यस मैडम का कारोबार शुरू होने से लोगों को गुणवत्ता के साथ ड्यूटी और वैलनेस सीएमआई मिलेंगी और वह भी पहले से कम कीमतों पर मिलेगी तुम पागल हो फाउंडर आदित्य आर्य ने इस लांचिंग के बारे में बताया कि मैडम के साथ हम ने 3 साल पहले इस सफर की शुरुआत कि हमारा मकसद इस इंडस्ट्री की बहुत बड़ी आम समस्या का समाधान है और यह समस्या ज्यादा पैसे वसूल ना और नकली चीज इस्तेमाल करने की है समय में इस मुकाम पर पहुंचने की हमें बहुत खुशी है हमने ज्यादा पूंजी 6 गुनी बढ़ोतरी की। हाल में वर्षों में पूरे देश में ब्यूटी से उनकी मांग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है स्मार्ट फोन और इंटरनेट का आगे चलना इसी बड़ी वजह रही है। यस मैडम प्रतिदिन 1000 ग्राहकों को सेवाएं देती है महीनों में कंपनी का लक्ष्य प्रतिदिन 3000 से 5 दर्जन को तक पहुंचने का है वर्तमान में यस मैडम ब्रांड 13 मुख्य स्थानों कार्य कर रही है दिल्ली नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम फरीदाबाद लखनऊ जम्मू बरेली चंडीगढ़ कोयंबटूर जयपुर और जालंधर कारोबार विस्तार की इस योजना का निर्णय यस मैडम मेला कोबरा को तक उच्च स्तरीय सेवा देने की लक्ष्य से लिया है ।