किसी भी वीडियों में हमे बवाल करते दिखा दें तो मैं गिरफ्तारी देने को तैय्यार- हयात ज़फ़र

सिद्दार्थ ओमर /अनीस




कानपुर । दरोगा परवेज़ अली की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में 31 नामजद एव 1200 पर अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।इस नामजद में शहर में समाज के लिए कार्य करने वाली सामाजिक एवं लोकप्रिय संस्था मौलाना मोहमद अली जौहर फैंस एसोशियेशन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष हयात ज़फ़र हाशमी भी शामिल हैं इन पर आरोप है कि विरोध करने की आड़ में सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न कर पथराव किया गया और शांति व्यवस्था भंग की । शनिवार को कायस्थाना चौराहे पर एक हज़ार से अधिक लोगों ने जमा हो कर नारेबाजी व उग्र भीड़ ने बर्फखाना से लेकर साइकिल मार्किट तक जमकर बवाल,पथराव किया था व कई गाड़ियां तोड़ दी थीं । वहीं हयात ज़फ़र हाशमी ने अपने फेसबुक एकाउंट zara hayat khan पे 2 घण्टे पहले पोस्ट किया है कि थाना प्रभारी कर्नलगंज एव दरोगा परवेज़ आलम किसी भी फ़ोटो या वीडियो में हमे बवाल करते दिखा दें तो मैं अभी गिरफ्तारी देने को तैयार हूँ


देखें फेस बुक एकाउंट
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=814720099002174&id=100013925735901


Popular posts