नाजायज़ संबंध का विरोध करने पर भतीजी ने अश्लीलता का आरोप लगाया

नाजायज़ संबंध का विरोध करने पर भतीजी ने अश्लीलता का आरोप लगाया


पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर, सुरक्षा की गुहार लगाई

कानपुर । कलयुग अपनी चरम सीमा पर है, गोविंद नगर में  रहने वाले चाचाओं  ने अपनी भतीजी का चाल चलन ठीक न होने पर समझाने की कोशिश की, जिस पर उसने अपने प्रेमी व मां के साथ मिलकर चाचा पर मारपीट व अश्लीलता का आरोप लगाकर गोविंद नगर थाने पर शिकायत दर्ज की, चाचा व उसके परिवार ने पुलिस प्रशासन से मिलकर निष्पक्ष जांच कर सुरक्षा की गुहार लगाई। जी0एन0के0इन्टर कालेज में विगत 16 वर्ष से व्यायाम शिक्षक के रूप में कार्यरत वीरेन्द्र सिंह यादव व्यायाम शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव प्रेस क्लब ने वार्ता के दौरान बताया कि उसके भाई ने अपनी पुत्री नेहा की शादी जून 2012 में  मेरठ में रहने वाले गौरव यादव से कर दी थी। करीब 2 वर्ष पूर्व वह अपने ससुराल में विवाद कर गोविंद नगर में हमारी भाभी शची यादव के साथ रहने लगी। हमने व हमारे भाई ज्ञानेन्द्र सिंह यादव, भतीजे हिमांशु व अभिषेक ने भतीजी नेहा को मेरठ भेजने के लिए दबाव बनाया। जिस पर नेहा ने मेरठ जाने  से इंकार कर दिया। 1 सितंबर 2019 को मेरठ से हमारे दामाद गौरव यादव अपनी पत्नी नेहा व पुत्री रेहा यादव को विदा कराने आये, तो नेहा ने  अपने पति से मारपीट कर गोविंद नगर थाने में झूठी शिकायत दर्ज की। हम लोगों ने बीच-बचाव कर दामाद गौरव यादव को मेरठ वापस भेज दिया।जिसके बाद जानकारी करने पर पता चला कि नेहा के गोविंद नगर में रहने वाले आशू सिंह से नाजायज़ संबंध है। जब नेहा के सगे भाई हिमांशु व अभिषेक ने विरोध किया तो नेहा ने अपने प्रेमी आशू के साथ मिलकर 14 सितंबर 2019 को सगे भाईयों पर 107/116 की कार्रवाई कर दी। उसके अनैतिक काम लगातार बढ़ते जा रहे थे, वह अपने प्रेमी के साथ साथ अन्य प्रेमी जोड़े को घर पर बुलाकर कमरा किराए पर देने लगी। जिस पर हमने अपने भाई ज्ञानेन्द्र सिंह यादव के साथ मिलकर घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये। जिस पर हमारी भतीजी नेहा यादव ने अपने प्रेमी आशू सिंह व मां शची यादव के साथ मिलकर एक घिनौनी साजिश रचकर 7 दिसंबर 2019 को बाइक से पीछा  करके रास्ते में अश्लीलता, गाली गलौज, कपड़े फाड़ने व मारपीट का आरोप लगा दिया व गोविंद नगर थाना में तहरीर दी। जबकि उस दिन हम अपने शिक्षक साथियों के साथ जी एन के इन्टर कालेज, सिविल लाइंस में सुपरटैक की परीक्षा की तैयारी के लिए विधालय में उपस्थित रहे थे, हमारे पास स्कार्पियो गाड़ी है, हमारे पास बाइक नही है, जिससे साफतौर पर यह प्रतीत होता है कि हमको फंसाने की साजिश रची गई थी। जिस पर हमने अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस प्रशासन से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाने की मांग की है । भतीजी नेहा अपने प्रेमी आंशू सिह के साथ मिलकर हमारे परिवार को लगातार फंसाने का प्रयास कर रही है। हमारे व भाई का  परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है।
हम कानपुर प्रशासन से यह मांग करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच कर, दोषियों को हर हाल में  सजा मिलनी चाहिए व हमारे भाई, भतीजे को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। इस पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से वीरेन्द्र सिंह यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह यादव, ज्योति यादव, हिमांशु यादव, अभिषेक यादव मौजूद रहे।