राष्ट्रीय संघर्ष समिति वयोवृद्ध पेंशनरों की मांगों को ले कर धरना प्रदर्शन किया 


कानपुर  । ईपीएस पंचानवे राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की ओर  से आए दिन धरने  प्रदर्शन किया जा रहा है इस सम्बबं में  राष्ट्रीय संघर्ष समिति  द्वारा धरना प्रदर्शन एवं आम सभा का आयोजन किया गया ।आनंद में धरने पर आए सभी वयोवृद्ध ईपीएफ पेंशनरों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला! धरने पर बैठे मंडल अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने बताया कि मुन्ना लाल यादव के आकस्मिक निधन 26 नवंबर 2019 में हो गया जिनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई यादव हमारे संगठन के दाया बाजू थे! हमारे कई साथी काल में गाल समा गए यूपी सरकार हम वयोवृद्ध देखी कर रही है और हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है देश में आए दिन धरने परेशन फिर भी यह सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है पेंशनर्स जो कि ₹1000 से ₹25 00के मध्य पेंशन प्राप्त कर रहे हैं जिंदा इस भीषण महंगाई में विवाह करना मुश्किल हो गया मंगी संतोष गंगवार मैं प्रदूषण में  आकर पेंशन बढ़ोतरी की वादे भी किए मांगे पूरी करेंगे लेकिन आज तक वादे पूरे नहीं किए जो सैकड़ों वयोवृद्ध पेंशनरों ने केंद्र सरकार के विरोध नारेबाजी करते हुए 2019 को दिल्ली पहुंचे रास्ता रोको आंदोलन व जेल भरो आंदोलन की प्रतिज्ञा दोनों हाथों से  सम्मिलित होने की प्रतिज्ञा की! सभा की अध्यक्षता ओम शंकर तिवारी व संचालन अमरनाथ महेश्वरी ने किया! इस अवसर पर सुंदरलाल पांडे शिव शंकर गुप्ता रामप्रकाश गुप्ता चंद्रप्रकाश अब्दुल रऊफ जहीर अहमद सदली धर्मपाल सिंह केपी शर्मा एमसी पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।