व्यापारियों ने किया पुलिस विदाई समारोह


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । कल कई थाना   प्रभारी इधर से उधर किये गए इसी कड़ी में कल्याण पुर उद्योग व्यापार मण्डल एवम् क्षेत्रीय जनता द्वारा कल्याणपुर के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय का विदाई समारोह कल्याणपुर थाने में आयोजित किया गया व्यापारी भाइयों एवं क्षेत्र की जनता ने उनके कार्य की प्रसंशा की तथा स्वागत एवं सम्मान किया क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तथा बुके भेंट कर उनका आभार जताया कि कल्याणपुर जैसे क्षेत्र में रहकर आपने थाना इंचार्ज की जो एक मिसाल पेेेश की है क्षेत्र की जनता वह हमेशा याद रख्खे गी और आप हमेशा जनता के दिलों में रहेंगे क्षेत्रीय जनता एवं व्यापारियों के द्वारा उन्हें 21 किलो के फूलों की माला भी पहनाई  तथा उनका मुंह मीठा कराया गया कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि आप ने एक बड़ा सराहनीय कार्यकाल कल्याणपुर क्षेत्र की जनता को दिया आपके द्वारा विभिन्न त्योहारों पर सूझबूझ और क्षेत्रीय जनता से सीधे संवाद रखने के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और रावतपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्र जो कि पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चित है उस क्षेत्र में जितने भी कार्यक्रम हुए सब सफलतापूर्वक संपन्न हुए और जब अभी उत्तर प्रदेश में सीएए के विरोध में कई जिलों के साथ शहर में भी हिंसा हुई शहर के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले रावतपुर जैसे क्षेत्र को अपने सूझबूझ से संभाल कर अपने अथक प्रयासों से यहाँ किसी भी तरह का विवाद  नहीं होने दिया जिस कारण कल्याणपुर क्षेत्र बिल्कुल शांत और सुरक्षित रहा इन सब बातों को ध्यान में देखते हुए आप हमारे और क्षेत्र की जनता के दिलों में रहेंगे और हमेशा हम सब आप का सम्मान करेंगे तथा आपके सराहनीय कार्यों को जनता याद रखेगी इस मौके पर कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कलवानी विक्रम सिंह राजावत (पांशू) अजय सोनकर आशीष सिंगर,सोनू सिंह,राहुल भव्दोरिया,शैलेंद्र सिंह,अंकित चौहान,विपिन यादव,अनु तिवारी,सिद्धांत शर्मा,कपिल पांडे, गुड्डू तिवारी,जागृत मिश्रा,नवीन मिश्रा,विजय कटिहार,शेट्टी सक्सेना,सुमित गुप्ता,सुशील राजपूत,भागीरथ राजपूत,सौरभ मिश्रा,पियूष त्रिपाठी,रमन द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।