आई जी ने परेड,नवीन मार्किट का किया निरिक्षण, अतिक्रमणकारियों को लगाई फटकार 


         शाह/सिद्धार्थ



  कानपुर । आईजी मोहित अग्रवाल ने परेड चौराहे का अधिकारियों,नवीन मार्किट एसो. के पदाधिकारियों के साथ निरिक्षण किया जिसमें पदाधिकारियों से जाम की समस्या के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने परेड चौराहे व नवीन मार्केट के सामने ई रिक्शा को जाम का कारण बताया वही व्यापारी नेताओं ने आई जी से शिकायत की कुछ दुकानदार नवीन मार्केट में अतिक्रमण फैलाए हुए हैं । जो स्मार्ट सिटी को सत्यानाश किए हुए है आई जी मोहित अग्रवाल ने एसपी ट्राफिक सुशील कुमार,एसपी सिटी राज कुमार अग्रवाल के साथ नवीन मार्केट में अतिक्रमण फैलाए दुकानदारों को फटकार लगाई की दुकान के बाहर अगर कोई भी सामान पाया जाएगा तो वैधानिक कार्यवाही करके दंड दिया जाएगा वही आई जी मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि परेड चौराहे पर जाम नहीं लगना चाहिए जाम से जनता को परेशानी होती है ।


अगर ई रिक्शा यातायात बाधित करते हैं तो इनके खिलाफ कार्यवाही करें वही आईजी मोहित अग्रवाल ने क्रेन पर चल रहे ट्राफिक सिपाही से जानकारी ली की कितनी गाड़ियों को क्रेन से उठाया गया है जब सिपाही ने बताया कि तीन गाड़ियों को क्रेन से उठाया गया है । आई जी मोहित अग्रवाल ने कहा कि परेड नवीन मार्केट पर कितनी गाड़ियां सड़क पर खडी रहती हैं । सड़क चलने के लिए होती है खड़ी गाड़ियों को क्रेन से उठा लिया करें जब पब्लिक में डर होगा तब वह यातायात नियमो को मानेंगे । इस दौरान एक ई रिक्शे एव चार पहिया वाहन का चालान किया ।