गणतन्त्र दिवस पर शिक्षा की अलख जलाने का संकल्प



कानपुर । युवा सामाजिक संगठन फजलगंज कानपुर नगर द्वारा गणतन्त्र दिवस के शुभअवसर पर फजलगंज स्थित संगठन के प्रधान कार्यालय पर गणतन्त्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर कृतज्ञ राष्ट्र को नमन किया गया व इस महान अवसर पर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जलाने का संकल्प लिया गया जिसके अन्तर्गत संगठन द्वारा फजलगंज क्षेत्र के गरीब/निर्धन परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु क्षेत्र के बच्चों का निशुल्क पंजीकरण कर शीघ्र प्रारम्भ किये जा रहे विद्यालय में निशुल्क प्रवेश हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया पंजीकरण कैम्प में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि संगठन द्वारा इस वर्ष गणतन्त्र दिवस के इस अवसर पर  अपना महत्त्वाकांक्षी अभियान (सबको शिक्षा समान अधिकार) कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है जिसके अन्तर्गत संगठन द्वारा क्षेत्र में रहने वाले गरीब व निर्धन परिवारों के बालक एवं बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी व हम प्रयासरत है कि शीघ्रातिशीघ्र ही कुछ बच्चें जो कि दुर्बल आयवर्ग के है तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असक्षम उन्हें यथाआवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। जिससे कि वो उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज को अलंकृत करें कार्यक्रम में मुख्य रुप से विनय गुप्ता सम्राट विकास प्रदीप गुप्ता चन्दन गुप्ता राकेश सिद्धार्थ विनय कुमार करन यादव सुनील यामहा दीपक संदीप रागियान कुमार दिनेश कुमार मयूर ठाकुर श्रिषि कनौजिया पप्पू मो0 साहिब अल्पेश अभिषेक श्रीवास्तव अभिलाष मोहित कुमार बी0के0विशाल राजेन्द्र ड्राइवर आदि उपस्थित रहे।