कानपुर । बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ सरकार द्वारा दिया गया स्लोगन में बेटी बचाओ सही साबित होता नजर आ रहा है । सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही के आदेश करने के बावजूद जिस तरह से बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं । बेटी बचाना मुश्किल हो रहा है ।
शहर में दुष्कर्म की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है । अब तो महिलाएं और बच्चियां घरों में भी सुरक्षित नहीं है बीते शुक्रवार को शहर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली दुष्कर्म की घटना सामने आई है । पड़ोस के एक युवक ने एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला पीड़ित बच्ची आरोपी को अंकल कहती थी । आपको बताते चलें कि कल्याणपुर थाना अंतर्गत बारसीरोही इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक कमलेश ने पीड़ित किशोरी को अकेला देख कर घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला । किशोरी के पिता ने बताया कि,जब पीड़िता की मां जब घर के अंदर पहुंची तो आरोपी युवक किशोरी के साथ गलत कार्य कर रहा था । इस दौरान जब तक पीड़ित किशोरी की मां ने लोगों को बुलाया तब तक आरोपी कमलेश वहां से फरार हो गया घटना के बाद युवक अब परिजनों को पुलिस में प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव बना रहा है। साथ ही ऐसा न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस कारण से पीड़ित परिवार दहशत और भयभीत है ।
इस सम्बंध में जब एस पी पश्चिम डॉ अनिल कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना मिली है । पुलिस विधि कार्यवाही कर रही है आरोपी के साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।