जिलाधिकारी ने जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर की बैठक



कानपुर नगर। बेटी है तो कल है ,जननी है तो जीवन है,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद कानपुर नगर में 21 जनवरी से 26 जनवरी तक विभिन्न जगहों  मे  जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित होंगे, ये जागरूकता  कार्यक्रम समस्त ग्राम पंचायतों में भी आयोजित होंगे ,कक्षा 10 व कक्षा 12 में उत्कृष्ट नम्बर लाने वाली 10 छात्राओं को 5 हजार रुपये की चेक दी जायेगी । कानपुर की बालिकाओं तथा महिलाओ जिनके द्वारा कानपुर का नाम रौशन हो रहा है उन महिलाओं / बच्चियों को  भी सम्मानित किया जायेगा। उक्त समस्त कार्यक्रम की  तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव  राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में समस्त संबंधित विभाग  के अधिकारियों के साथ रण नीति बनाई।ग्रामीण क्षेत्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केयोजना का वृहद प्रचार-प्रसार  कराने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,आशाबहू प्रत्येक घर घर जाकर स्पीकर, पोस्टर चस्पा कर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार प्रचार करेंगे, सार्वजनिक स्थानों पंचायत भवनों पर स्टीकर चस्पा कराने केभी  निर्देश दिए , इसके साथ ही किन्ही दो स्थानों पर  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर नुक्कड़ नाटक  आयोजित लिये जाने के निर्देश दिये । जिसके संबंध में जिला चिकित्सा/ अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से  उक्त कार्यक्रम की मॉनेटरिंग की जाएगी। 22 जनवरी 2020 को सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों की छात्राओं के माध्यम से पोस्टर ,निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजनकिया जायेगा , किन्ही दो विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक भी आयोजित हो, नगर निगम बालिका विद्यालय, सिविल लाइन, चुन्नीगंज , बेगमगंज, काकादेव ,कानपुर विद्या मंदिर स्वरूप नगर में कार्यक्रम आयोजित होगा। 23 जनवरी 2020 को समस्त विकासखंड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में गोष्ठी का आयोजन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प हस्ताक्षर अभियान कराया जायेइसके साथ ही  किन्ही दो विकास खंडों में नुक्कड़ नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित किये जाने के निर्देश दिये। 24 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा इस तिथि को जन्म लेने वाली बालिकाओं को बेबी किट  वितरण किया जाएगा, समस्त  सरकारी चिकित्सालयों में कन्या जन्मोत्सव मनाया जाएगा। किसके लिए उर्सला अस्पताल एवं चच्चा बच्चा हैलट अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया जाए। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन किया जाए 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट 10 -10 बालिकाओं को अच्छा  प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व 5 हजार रुपये के चेक दिए जाने के  निर्देश दिये।25 जनवरी 2020 को समस्त ग्राम पंचायतों में बालिका सुरक्षा एवं लिंगानुपात बढ़ाने के संबंध में चर्चा की किये जाने के निर्देश दिए । साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य पोषण के साथ ही उनके हित में बनाए गए कानून के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दिए जाने के लिए भी  निर्देशित किया। 26 जनवरी 2020 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार हेतु पुलिस लाइन से झांकी प्रदर्शन आयोजित की जाएगी ,इसके साथ ही पुलिस लाइन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को  जननी है तो जीवन है जैसी महत्वपूर्ण बातें  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने  निर्देशित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ भी विभिन्न कार्यक्रमों में  दिलाई जाने के निर्देश दिये । जो इस प्रकार है हम शपथ लेते हैं कि सदैव बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान करेंगें। हम प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से अपने कृत्यों , शब्दों तथा कर्मों से किसी बालिका या महिला के अधिकारों एवं मर्यादा का हनन नहीं होने देगें। हम शपथ लेते हैं कि कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी कुरीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे हम समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देंगे हम बालिकाओं व महिलाओं को उनके विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने में अपना पूरा योगदान देंगे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जय हिंद। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ,पी0सी0एस0 लवी जी, जिला प्रोवेशन अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।