जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया


हफ़ीज़ अहमद खान
 कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त परिसर में अभियान चलाकर सफाई करायी जाये। कलेक्ट्रेट  परिसर में बने पार्क का सौंदर्यीकरण कराने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय को आधुनिक तरीके से बनाने के लिए टीम गठित कर निरीक्षण करने के निर्देश दिये और  समस्त कार्यालय में आधुनिक तकनीकी के साथ आवश्यक संसाधन देने के लिए निर्देशित किया ताकि कार्य करने में  कर्मचारियों को  असुविधा  न रहे। बेहतर कार्य करने का  कार्यालय  माहौल बने ।विशेष  तौर पर पूरे परिसर में डस्ट बिन रखवाए जाये ।  कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में लगे झण्डे को और बेहतर तरीके से लगाने के लिए उसको भी सुंदर तरीके से बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने परिसर में बनी आशा ज्योति कैंटीन को और अच्छे से बनाने के लिए निर्देश दिये उन्होंने नजारत, वेतन अनुभाग, कलेक्ट्रेट बिल्डिंग का निरीक्षण किया ।