मांगों को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन कहा हल्ला बोल


  कानपुर । रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन का लाल इमली पर प्रदर्शन, 27 महीनों के वेतन एव वीआरएस की मांग को लेकर आशीष पान्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन के नेतृत्व में लाल इमली मजदूरों ने प्रदर्शन किया,मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की, आशीष पान्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 27 महीनों से वेतन न मिलने के कारण मजदूर डिपरेशन में जा रहे हैं, 50 से अधिक मजदूर वेतन न मिलने के कारण मर चुके हैं, बच्चों की पढाई ठप्प हो चुकी है बहुत से मजदूरों ने आत्महत्या की है, अब आर पार का आन्दोलन किया जायेगा, सासंद सत्य देव पचौरी और केन्द्रीय मंत्री राम दास आठवले से मिलकर मजदूरों का बकाया भुगतान कराया जायेगा, लाल इमली की चारों यूनियनों ने एक जुट होकर आन्दोलन चलाने की घोषणा की, सभा में अजय सिंह, बी एम त्रिपाठी, आर के बाजपेयी, श्रीराम, अवध राज राशिद अली, हीरा सिंह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।