पार्षदों ने सीएए/एनआरसी के खिलाफ किये हस्ताक्षर


 आज़म महमूद /शाह
कानपुर 19 जनवरी सीएए/एनआरसी के विरोध में मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के तेरहवें चरण मे कानपुर नगर निगम के पार्षदों ने मुल्क मे बंटवारे को जन्म देने व मज़हबों मे नफरत पैदा होने से बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी को हस्ताक्षरों के द्वारा नागरिक संसोधन अधिनियम को वापस करने व एनआरसी लागू न करने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान मुहिम से जुड़कर हल्ला बोलकर विरोध दर्ज कराया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीमों ने पार्षदों से मिलकर उनकों हस्ताक्षर अभियान के सिलसिले मे बताया जिस पर पार्षदों ने भी हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर उसका समर्थन किया व अपने हस्ताक्षर कर सीएए को वापस करने और एनआरसी को लागू न करने का महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से मांग की। ग्रुप के तेरहवें हस्ताक्षर अभियान में 1589 हस्ताक्षर हुए।

पार्षदों ने इस हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपने-अपने वार्डों मे सीएए/एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर करवाने का भरोसा मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम को दिया। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि जब ब्रिटिश हुकूमत हिंदू मुसलमान के बीच नफरत पैदा करने मे कामयाब नही हुए हिंदू मुस्लिम आज़ादी के लिए फाँसी के फंदे को चूमकर सरदार भगत सिंह-अशफाकउल्ला खाँ देश के लिए कुर्बान हो गये तो यह मज़हब मे भेदभाव पैदा करने वाला काला कानून हमारी एकता को कैसे तोड़ सकता देश के नागरिकों को यह कानून मंज़ूर नही। 


हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रुप इखलाक अहमद डेविड, कमल शुक्ला बेबी, आमोद त्रिपाठी, मोहम्मद अमीम खाँ, राजीव सेतिया, मोहम्मद आमिर, अमनदीप सिंह, शाहीन इरफान, नीतू मिश्रा, शबनम बानो, हाजी सुहेल अहमद, लियाकत अली शिब्बू अंसारी, शरद सोनकर, जावेद अख्तर गुड्डू, मन्नू रहमान, कौसर अली, जेपी पाल, शैलेश आनंद आदि लोग मौजूद थे।