राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ  कार्यक्रम का आयोजन

सिद्धार्थ ओमर


  कानपुर । आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 के अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव द्वारा अध्यापकों, छात्रों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई । हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार दिनांक 25 जनवरी 2020 को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस थीम "सशक्त लोकतंत्रके लिए- मतदाता साक्षरता" ली है जब देश का मतदाता जागरूक होगा तभी लोकतंत्र सशक्त होगा। इसके लिए सर्वप्रथम आवश्यक है कि मतदाता सूची को शुद्ध किया जाए और शत-प्रतिशत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। मतदाताओं के नामों को प्रत्येक वर्ष सम्मिलित किए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।