समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने की बैठक



 कानपुर । महानगर में विकराल जाम का मुख्य कारण बनी व इस रेलवे लाइन से जुड़े बाज़ारो के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित करने वाली अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को हटाकर मंधना से पनकी की तरफ स्थानांतरित करने की मांग को  एकमात्र समाधान मानते हुए और इस रूट पर मेट्रो का विकल्प मिलने पर तय हुआ कि सबसे व्यस्ततम चौराहे जरीब चौकी के ओवर ब्रिज का सर्वे फेल होने के उपरांत किसी भी ओवर ब्रिज का कोई मतलब नही है ,परसो 7 जनवरी को सांसद सर्त्यदेव पचौरी से मिलने के उपरान्त शहरी सीमा के सातों विधायकों ,मंत्रियों व मंडलायुक्त को ज्ञापन देने के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री को पांच लाख पोस्टकार्ड भेजने के महाअभियान जारी रहेगा ,पोस्टकार्ड अभियान को घरों घरों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करते हुए होर्डिंग भी लगवाई जाएंगी
 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की संघठन महामन्त्री व गुमटी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजे गुप्ता की अध्यक्षता में चाइना होटल,गुमटी में हुई अति आवश्यक बैठक में कानपुर महानगर में विकराल जाम का मुख्य कारण बनी व इस रेलवे लाइन से जुड़े बाज़ारो के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित करने वाली अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को हटाकर मंधना से पनकी की तरफ स्थानांतरित करने की मांग को  एकमात्र समाधान मानते हुए और इस रूट पर मेट्रो का विकल्प मिलने पर तय हुआ कि सबसे व्यस्ततम चौराहे जरीब चौकी के ओवर ब्रिज का सर्वे फेल होने के उपरांत किसी भी ओवर ब्रिज का कोई मतलब नही है, तय हुआ कि परसो 7 जनवरी को सांसद सर्त्यदेव पचौरी से मिलने के उपरान्त अगले सप्ताह तक शहरी सीमा के सातों विधायकों ,मंत्रियों व मंडलायुक्त को ज्ञापन देने के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री को पांच लाख पोस्टकार्ड भेजने के महाअभियान जारी रहेगा ।
पोस्टकार्ड अभियान को घरों घरों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करते हुए होर्डिंग भी लगवाई जाएंगी! पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान लगातार जारी रखते हुए बाज़ारो सहित घरों घरों तक चलाया जाएगा  और इस अभियान में छात्र छात्राओं व डॉक्टरों व आम जनता को भी जोड़ा जाएगा।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि एक वरिष्ठ व बुजुर्ग व्यापारी नेता अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को स्थानांतरित करने का विरोध कर रहे है और मुख्यमंत्री तक इस रूट पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है जबकि जरीब चौकी में ओवरब्रिज का सर्वे फेल हो चुका है ।यह भी कहा कि शहर की अधिकतर आबादी इस रेलवे लाइन स्थानांतरित करने के पक्ष में है क्योंकि क्रॉसिंगों में विकराल जाम लगने की वजह से रेलवे लाइन से जुड़ी गुमटी, जरीब चौकी, 80 फ़ीट रोड, पी रोड सीसामऊ,रावतपुर व कल्याणपुर सहित शहर की कई बाज़ारो का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और इस विकराल जाम की वजह से व्यापारियों के साथ साथ आम जनता भी परेशान हो रही है इसलिए इस रेलवे लाईन का स्थानांतरित होना ही एकमात्र विकल्प है और सांसदों ,विधायको व मंत्रियों को ज्ञापन देने के उपरांत पिछले तीन माह से चल रहे पोस्ट कार्ड महा अभियान के तहत बाज़ारो सहित घर घर जाकर आम जनता से भी केंद्रीय रेलमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने का आवाहन किया जाएगा और छात्र छात्राओं व डॉक्टरों को भी जोड़ा जाएगा।बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डल के मण्डल के संघठन महामन्त्री व गुमटी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजे गुप्ता  ने कहा कि पिछले 10 वर्ष से संग़ठन द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को एक वरिष्ठ व्यापारी नेता द्वारा ही व्यापारियों की परेशानी को अनदेखी करना गलत है! आगे कहा कि अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन की सभी क्रॉसिंगों में जाम लगने के कारण व्यापार प्रभावित होने के अलावा स्कूली बच्चे व मरीज भी प्रभावित होते है इसलिए इस रेलवे लाइन का हटकर स्थानांतरित होना ज़रूरी है इसके लिए पीड़ित व्यापारियों के साथ आम जनता को भी जोड़ा जाएगा और इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मण्डल के वरिष्ठ मंत्री व जरीब चौकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि जरीब चौकी सहित जी टी रोड से जुड़ी सभी बाजारें कानपुर के कोढ़ अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन से बुरी तरह प्रभावित है इसलिए इस मुहिम को व्यापारियों के साथ आम जनता तक ले जाया जाएगा।मण्डल के उपाध्यक्ष व 80 फ़ीट रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव*ने कहा कि अनवरगंज से मंधना रेलवे लाईन हटाने के आंदोलन को और वृहत करते हुए इसे हटवाकर ही दम लिया जाएगा और आंदोलन को तेज करते हुए पोस्टकार्ड भेजो महाअभियान का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से गुमटी महामन्त्री अनुराग बालूजा व नरेश भाटिया,कँवल नैन आहूजा, गोविंद गुप्ता, अजय गुप्ता,लक्ष्मणदास अमरनानी,सुरेंद्र सिंह केसरी ,राजीव मेहरा,सुनील टण्डन,टोनी खनूजा ,दुर्गेश त्रिपाठी,सत्यम मिश्र,रमेश अरोड़ा,आशीष बाजपेई, उमेश बाजपेई, अशोक अरोड़ा,संजय सोनकर ,अनिल भाटिया,हरजीत सिंह,अशोक भाटिया आदि लोग रहे।