सपा (म.स) प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी ने NPR के विरोध में फूका बिगुल नागरिकता सत्याग्रह की शान्तिपूर्वक की शुरुआत



नदींम सिद्दीकी........


 


कानपुर/देश भर में पिछले कई दिनों से नागरिकता जनसंख्या रजिस्ट्रेशन (NPR) को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे है जिसके विरोध में कई राजनीतिक पार्टिया जनता की आवाज बनकर विरोध में उतरकर मैदान में आ चुकी है 



आज इसी कड़ी में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उजमा सोंलकी ने NPR के विरोध  में मोर्चा संभालते हुए शांतिपूर्वक तरीके से नागरिकता सत्याग्रह की शुरुआत की उनका कहना है कि भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने के लिए नित्य नए नए हथकंडे अपना रही है नागरिकता रजिस्टर जनसँख्या जैसे कई उदाहरण देखे जा सकते है 


आज देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की जरूरत है महिलाओं को सुरक्षा की जरूरत है बच्चो को उच्च स्तर की पढ़ाई की मिलनी चाहिए जिससे उनका भविष्य सवर सके बुजुर्गो को अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं मुहैया कराने की जरूरत है इस सब समस्याओ को दरकिनार कर भाजपा सरकार ने देश की जनता को विकास के नाम पर नोटबन्दी के समय लाइन में खड़ा कर दिया था वैसे ही एक बार फिर NPR के नाम पर देश के करोड़ो लोगो को  लाइन में खड़ा करने का मन बना लिया है देश की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ती जा रही है रोजगार खत्म हो रहे है महंगाई अपनी चरम सीमा लाँघ चुकी है इन सबसे जनता का ध्यान भटकाने के लिए ही वर्तमान सरकार नए प्रयोग करने में लगी हुई है परंतु आज का युवा जागरूक हो चुका है भाजपा के ध्यान भटकाऊ मंसूबो को कामयाब नही होने देगा इसीलिए आज समाजवादी ने युवाओं के साथ मिलकर शांतिपूर्वक ढंग से नागरिकता सत्याग्रह की शुरुआत की है जिससे कि जनता की आवाज शान्तिकपूर्वक सरकार तक पहुँचाई जा सके ताकि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।