स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर युवा दिवस मनाया गया



  • कामता सेवा संस्थान के तत्वधान में विवेकानंद के जन्मदिन मनाया गया

  • नागरिक संशोधन विधेयक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया

  • मुख्य अतिथि विधायक अरुण पाठक रहे


कानपुर । कामता सेवा संस्थान के तत्वधान में विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में सिविल लाइन स्थित मर्चेंट चेंबर सभागार हाल में मनाया गया । कार्यक्रम में नागरिक संशोधन विधेयक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि विधायक अरुण पाठक ने कहा कि विश्व की धरा पर धर्म की ध्वज फहराने वाले स्वामी विवेकानंद एक युगपुरुष थे । जिन्होंने लोगों से स्वामी के बनाए मार्गो पर चलने का आवाहन किया संशोधन विधेयक पर उन्होंने कहा कि इस में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जाना चाहिए । इस विधेयक से किसी भी भारतीय नागरिक को कोई नुकसान नहीं है । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश डॉ0आर0एन0सिंह ने किया तथा संचालन अनूप किशोर त्रिपाठी मुख्य वक्ता डॉ अवध बिहारी मिश्र डॉ दिवाकर मिश्रा एवं संस्था की महामंत्री मंजू त्रिपाठी  ने गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया । इस अवसर पर अनूप त्रिपाठी, रविंद्र कुमार वर्मा बीना अग्रवाल ओमजी त्रिपाठी तिवारी माथुर इंदु माथुर धीरज द्विवेदी, आर0के0पांडे आदि लोग मौजूद रहे।