बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने चलाया कैंपेन


 कानपुर । देश में बढ़ते बेरोजगारी संकट को देखते हुए एनआरयू नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयड की मांग को लेकर कानपुर नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बेरोजगारी रजिस्टर बनाने पर पी रोड स्थित हरसहाय डिग्री काँलेज में बेरोज़गार युवाओं के साथ कार्यक्रम किया। कार्यक्रम आयोजक जिला उपाध्यक्ष सकलेन शेख रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य है की भारत सरकार राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर का निर्माण करे। राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर इसलिए आवश्यक है कि आज देश में बेरोजगारी की स्थिति विगत 45 वर्षों में सर्वाधिक भयावह हो गई है। जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में मुख समस्या घुसपैठिए नहीं दर-दर भटकते शिक्षित बेरोजगार हैं।  नरेंद्र मोदी सरकार ने जब सत्ता संभाली थी तो झूठा वादा देश के युवाओं से किया था कहा था कि हम हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे क्या वाकई ऐसा हुआ? मोदी सरकार ना केवल अपने वादों को पूरा करने में विफल रही बल्कि लगातार झूठ बोला और डाटा में हेरफेर किया और हमारे देश के युवाओं को धोखा दिया बेरोजगारी के इस तेजी से फैलते संकट से निपटने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस देश में बेरोजगारी के खिलाफ इस अहम लड़ाई में बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग को लेकर ऊपर दिए गए।  हरसहाय डिग्री कॉलेज में जहाँ ए बी वी पी को कैंपस के अंदर कार्यक्रम करने दिया जाता है वही युवाओ की बेरोजगारी की आवाज़ उठाने वाले छात्रों को बाहर भी कार्यक्रम करने पर पुलिस बल का इस्तेमाल किया गया और जबरन हटाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष सकलेन शेख, सीसामऊ विधान सभा सचिव मो. शाहाब, लकी , अमित चौधरी, भानु, अभिषेक,  सोहैल, आसिफ,भल्ला, वासु, आदि मौजूद रहें।