कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में महान आध्यात्मिक संत रविदास की जयंती कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ उनके चित्र पर माला अर्पण की। क्रम का संचालन शंकर दत्त मिश्रा ने किया। अध्यक्ष ने बताया कि संत रविदास को धर्म परायण सुधारक सद्गुरु 15वी व 16वीं शताब्दी में भक्ति अभियान के शैशव काल में एक साधारण किंतु धर्म निष्ठ परिवार में माध्य पूर्णिमा के दिन बनारस में जन्मे संत रविदास आशु कवि होने के साथ वैश्विक बंधुता वह देश प्रेमी होने के साथ ही जातिभेद रंगभेद भेदभाव के कट्टर विरोधी थे रचित छन्दों एवं कविताओं को सिख पंथ प्रवर्तक गुरु नानक देव जी को समर्पित कर दिया था जी ने सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव ने अपने पवित्र धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में उनकी विद्ववता व श्रेष्ठाता दिया था जो आज भी गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र पृष्ठों में परिलक्षित है इतना ही नहीं रविदास जी ने कर्म को प्रधान मानकर वचन बद्वता को सर्व परी यह बताते हुए रामकृष्ण करीम व राधव आदि जप तप समणित सभी नामों को एक ही परमेश्वर के विविध नाम बताते हुए वेद कुरान पुराण आदि ग्रंथों में एक ही ईश्वर का गुणगान माना। इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, कृपेश त्रिपाठी, महासचिव सेमुअल लकी सिंह, निजामुद्दीन खान दत्त मिश्रा, महिला अध्यक्ष शबनम आदिल महा पारा बेगम, मधु सिंह पूनम सचान किरण सचान गीता शुक्ला रजनी रिंकी अनुराधा, इकबाल खान आदि लोग मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने मनाई संत रविदास जयंती