सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पहुचें मंगटागांव के घायल दलितों से मिलने

  • दो दर्जन से अधिक घायलों को इलाज के लिए लाया गया था कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल   

  • गजनेर के मंगटा गांव में बौद्ध धर्म की कथा को लेकर दो समुदाय के लोगो मे हुआ था  विवाद

  • घायलों का जिला अस्पताल समेत कई अस्पतालों में चल रहा है इलाज

  • इस पूरे मामले में सियासत गर्म सपा बसपा के नेता मरीजो का हालचाल लेने पहुच रहे उर्सला  

  • सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी अपने

  • कार्यकर्ताओं समेत पहुचे उर्सला अस्पताल घायलो का लिया हालचाल 


कानपुर देहात के मंगता गांव में सवर्ण व दलितों के बीच पूजा कराने को लेकर हुवे संघर्ष में घायल दलितों से मिलने कानपुर के उर्सला अस्पताल पहुंचे। जहां पर  उन्होंने घायलों से बात करी और घायलों ने अपनी आपबीती बताई। वह घायलों से बात करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने लोगों ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। 



"कानपुर देहात में थाना गजनेर के एक गांव में 13 तारीख को दलित समाज के लोगों के ऊपर बड़ी तादाद में हमला हुआ हैं उन्हीं को देखने हम आए है। कानपुर में जिस बेरहमी से ये सारे लोग मारे गए हैं किसी का हाथ,किसी का पैर टूटा है,  छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को मारा गया है । सभी से घायलों से बात की है ये पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देंगे और यह मामला विधानसभा में भी उठाएंगे । यहाँ लोगों ने बताया है कि वहां पर बौद्ध कथा हो रही थी इसी को लेकर कुछ लोग नाराज थे और इसको लेकर यह विवाद हुआ था। वही पूरे प्रदेश का कोई भी इंसान सुरक्षित नहीं है दलित समाज, अल्पसंख्यक समाज व  हर वर्ग का लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नहीं है। इससे पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी खराब कभी नहीं रही है और यह घटना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है। यह हमारे प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है सदन के अंदर मुख्यमंत्री के सामने भी यह बात रखेंगे कि पीड़ितों को  न्याय मिले और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए"। 


                              नरेश उत्तम
                         सपा प्रदेश अध्यक्ष