सपाइयों ने गैस की मूल्यों में वृद्धि के विरोध में किया प्रदर्शन

 



 कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर गैस की मूल्यों में वृद्धि के विरोध में परेड स्थित शिक्षक पार्क में छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सिराज हुसैन एवं यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ के नेतृत्व मैं केंद्र सरकार की नीतियों खिलाफ प्रदर्शन किया । सिराज ने कहा कि आए दिन गैस के मूल्यों में वृद्धि कर केंद्र सरकार ने गरीबों के चूल्हों को ठंडा कर दिया है एक तरफ मोदी सरकार गरीबों को फ्री में सिलेंडर बांट रही है दूसरी तरफ गैस के मूल्यों में वृद्धि कर गरीबों को मारने का कार्य कर रही है ऐसी स्थिति में लगता है गरीबी हटाओ नहीं बल्कि गरीबों को हटाओ लक्ष्य भाजपा की केंद्र सरकार ने बना लिया है। मोहम्मद काशिफ ने कहा कि का द्वारा रसोई गैस मिक्स ₹144 की वृद्धि की गई है जिससे जनता बहुत परेशान हो रही है उज्जवला योजना के नियम को तार-तार कर दिया चूल्हा व सिलेंडर गरीबों के लिए जनाना अत्यधिक मुश्किल हो गया है जिससे गरीब कैलेंडर नहीं खरीद पाता फिर से वह लकड़ी जलाने पर मजबूर हो रहा है। महिलाओं में जबरदस्त रोष है क्योंकि उनके घर का बजट बिगड़ रहा बढ़ती हुई गैस वृद्धि वापस लो, वापस लो के नारे बुलंद करते हुए नजर आए। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष फजल महमूद, सिराज हुसैन मोहम्मद काशिफ सुरभित जायसवाल ,पंकज गुप्ता, आशू कनौजिया मोहसिन शमीम, मनोज चौरसिया मिर्जा रोहित रामनंदन, प्रशांत सिंह, यूनुस भद्रे, मनोज आदि लोंग आदि लोग रहे।