उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा का विशाल धरना आज


हफ़ीज़ अहमद खान


कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कानपुर नगर के माध्यमिक शिक्षक आज शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में विशाल धरना देकर मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करेंगे यह जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मोर्चे के प्रधान संयोजक प्रेम मोहन मिश्रा ने दी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संयोजक हरिश्चंद्र दीक्षित ने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों के प्रति उदासीन है हमारी प्रमुख समस्याओं में पुरानी पेंशन बहाली चिकित्सा सुविधा प्रदान करानातदर्थ शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को विनियमित करना व्यवसायिक शिक्षकों को विनियमित करना अवशेष भुगतान का सरलीकरण कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से निस्तारित कराना माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड तथा उसकी धारा 21 को पूर्व बनाए रखना वित्तविहीन शिक्षकों को राजकीय कोष से निम्नतम ला₹15 हज़ार  मानदेय का भुगतान करना आदि हैं इससे पहले भी कई बार ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को अवगत कराया जा चुका है लेकिन सरकार ने हमारी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया मजबूरन पहले चरण में हम विशाल धरने का आयोजन कर ज्ञापन प्रेषित करेंगे यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो दूसरे चरण में जेल भरो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से शिक्षणेत्तर कर्मचारी नेता रमाकांत द्विवेदी राधा कृष्ण पाठक राजाराम सुप्रिया मिश्रा कुलदीप यादव विजय सिंह यादव रवि शंकर तिवारी अनिल मिश्रा राजेश गौतम महावीर प्रसाद कटियार आदि लोग उपस्थित रहे।