घर बैठे ले प्रतियोगिता में हिस्सा,पाएं पुरस्कार   

               



  • पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव की अनोखी पहल   

  • संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर ने छात्र-छात्राओं के लिए रखी प्रतियोगिताएं

  • इस प्रतियोगिता की थीम "कोरोना परास्त होगा,भारत विजयी होगा" है   


कानपुर । संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर ने छात्र-छात्राओं के लिए रखी प्रतियोगिताएं- पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने संयुक्त शिक्षा निदेशक के पत्र के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए पूरे भारत में 21 दिन का लाक डाउन किया गया है । लाक डाऊन के चलते सभी बच्चों के विद्यालय में अवकाश हो गया है।बच्चे घर पर ही हैं इसलिए बच्चों के अंदर रचनात्मकता बनी रहे तथा सकारात्मक ऊर्जा का विकास हो इसलिए कानपुर मंडल के समस्त बोर्ड के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु तीन प्रतियोगिताओं निबंध लेखन, चित्रकला एवं स्लोगन लेखन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की थीम:- "कोरोना परास्त होगा,भारत विजयी होगा" है। जिसमें घर पर रहते हुए बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे । प्रतियोगिताओं में मंडल के किसी भी बोर्ड के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नियम


1-निबंध प्रतियोगिता- यह प्रतियोगिता 2 वर्ग प्रथम वर्ग कक्षा 9 से 10 अधिकतम (360  शब्द) तथा कक्षा 11 से 12 अधिकतम (500 शब्द )के लिए होगी। इसमें छात्र हिंदी या अंग्रेजी में लेख लिख कर प्रतिभाग कर सकते हैं‌।


2-चित्रकला प्रतियोगिता- प्रतियोगिता तीन वर्ग प्रथम कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10, तथा कक्षा 11 से 12 के लिए होगी।इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी A-4 साइज पेपर पर चित्र बनाकर प्रतिभाग कर सकेंगे।


3- स्लोगन प्रतियोगिता- प्रतियोगिता तीन वर्गों- प्रथम वर्ग 6 से 8, कक्षा 9 से 10तथा कक्षा 11 व 12 के लिए होगी।इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी A-4 साइज पेपर पर लिख कर प्रतिभाग सकेंगे। प्रतियोगिताओं में कानपुर मंडल के समस्त जनपदों के सभी बोर्ड के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं । प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 07 अप्रैल 2020 तक ईमेल आईडी j.d.kanpurnagar@gmail.com पर भेज सकते हैं । प्रविष्ट भेजने के प्रारूप में प्रतिभागी का नाम ,पिता का नाम,कक्षा,विद्यालय का नाम, प्रतियोगिता का नाम,ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर लिखें उपर्युक्त प्रतियोगिताओं के समस्त वर्गों से जनपद स्तर पर प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय तथा मंडल स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।


Popular posts