कोरोना वाइरस के नाम पर सेनेटाइजर वा मास्क की कालाबाजारी जारी


                शाह मोहम्मद


कानपुर । जहाँ देश मे कोरोना वाइरस के घातक वाइरस को लेकर मारामारी फैली है लोग दहशत में है सरकार उनसे निपटने के लिए तरह तरह के उपाय वा लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है वही दूसरी तरफ व्यपारी वा कंपनियों ने शहर में इसकी कालाबाजारी शुरू कर दिया है।
 राज्य सरकार वा केंद्र सरकार लोगो को जागरूक करने में व्यस्त हो गई तो दूसरी तरफ सेनेटाइजर, मास्क, इससे संबंधित दवाओं की बढ़ती मांग को देख व्यापारी वा मेडिकल स्टोरो में इसका गोरखधंधा मानो सिर चढ़ कर बोल रहा है।


कानपुर की बिरहाना रोड दावा मार्केट में स्थित  थोक दुकानदार से बात करने पर नाम ना बताने की शर्त पर कई जानकारी दी जिसमे कुछ इस तरह है।
सेनेटाइजर जिसकी Mrp 160 रुपये है वो खरीद 70 रुपये का है
Mrp 700 रुपये है वो खरीद 250 रुपये है जिसमे सभी खर्चे जुड़े हुए है।
मास्क व्यपारियों की सेल 8 से 10 रुपये है इसमे किसी भी तरह की Mrp ना होने के कारण इसको मार्केट में 60 रुपये तक बेचा जा रहा है जिसमे दुकानदारों का गोरखधंधा सिर चढ़ कर बोल रहा है।


प्रतीकात्मक फोटो