पत्रकार आदिल पर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर


कानपुर । चमनगंज थाना अंतर्गत फ़हीमाबाद के पास बीते रविवार देर रात दबंग सट्टा संचालक आफाक उर्फ लल्लू व उसके भाई बाबू जी और राजा ने पत्रकार आदिल पर हमला कर दिया था और पत्रकार आदिल से मारपीट करते हुए सट्टा संचालक आफाक उर्फ लल्लू ने पत्रकार के गले मे टँगी एक पेन ड्राइव छीन ली इस घटना के बाद पत्रकार ने डायल 112 पर सूचना दी और थाने पर जाकर लिखित तहरीर दी  । लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी चमनगंज पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नही हुआ है। पत्रकार आदिल से बात करने पर ज्ञात हुआ है कि पत्रकार आदिल पर हुए हमले से पहले दबंगो ने पत्रकार शादाब से भी मारपीट कर उससे 50 हजार रुपए की अवैध वसूली की मांग की थी जिसके प्रकरण में थाना चमनगंज में बुधवार को मुकदमा पंजीकृत हो चुका है लेकिन पत्रकार आदिल के प्रकरण में अभी तक मुकदमा पंजीकृत नही हुआ है लेकिन प्रभारी निरीक्षक से पत्रकार आदिल प्रकरण के बारे में अधिकारी जवाब मांग रहे तो प्रभारी निरीक्षक चमनगंज अधिकारियों को गुमराह करते हुए पत्रकार शादाब द्वारा दर्ज कराया हुआ मुकदमा संख्या बता रहे है जबकि पत्रकार आदिल के प्रकरण में अभी तक मुकदमा दर्ज ही नही हुआ हैप्रभारी निरीक्षक चमनगंज राज बहादुर सिंह द्वारा अधिकारियों  को गुमराह करने से प्रभारी निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है । पुलिस समय पर नही लेती है संज्ञान और होती है अप्रिय घटनाएं विगत माह पहले ही पत्रकार विजय गुप्ता ने रायपुरवा पुलिस को लिखित तहरीर देकर जान का खतरा बताया था लेकिन रायपुरवा पुलिस ने कोई संज्ञान नही लिया था और  पत्रकार विजय गुप्ता की हत्या हो गई थी । पुलिस अगर समय पर संज्ञान ले तो शायद अप्रिय घटनाएं न हो ।



पत्रकार आदिल के प्रकरण में चमनगंज पुलिस द्वारा हीलाहवाली करने से यह प्रतीत हो रहा है कि चमनगंज पुलिस किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार कर रही हैसूत्रों की माने तो दबंग सट्टा संचालक को एक सपा नेता का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए चमनगंज पुलिस सट्टा संचालक आफाक उर्फ लल्लू व उसके भाई बाबू जी और राजा के खिलाफ कार्यवाही नही कर रही है