जरूरतमन्दों को मिला पैसा, चेहरे पे आई रौनक


         अताय रसूल / सय्यद आरिफ 


मानवता की मिसाल बने मोहम्मद आसिफ अनीस लॉकडाउन में भी कर रहे जरूरतमन्दों के लिए काम। 


कानपुर । अलवीना सर्विसेस स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बाँसमण्डी के संचालक मोहम्मद आसिफ अनीस से बातचीत करने उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते में आने वाली राशि को वो खाताधारक को सौंप कर अपना धर्म निभा रहे है।


आसिफ जी ने बताया कि उनकी शाखा से जनधन योजना के 25 हज़ार से भी ज्यादा खाते चालू है।  उन्होंने बताया कि शहर में सबसे ज्यादा पैसा उन्ही की शाखा से वितरित हो रहा है।


आसिफ अनीस ने बताया लॉक डाउन लागू होने के बाद से लगभग 125 से 170 महिलाओं को प्रतिदिन पैसा दिया जा रहा है। बाँसमण्डी चौराहा स्तिथ अलवीना सर्विसेस स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र प्रातः 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुली रहती है। जहां पर शहर के कई क्षेत्रों से महिलाये आकर पैसे ले जाती है ।