कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अशोक नगर स्थित कार्यालय में डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि लोहिया का जीवन ही एक चिंतन है । डॉ राम मनोहर लोहिया आधुनिक भारत के ऐसे प्रतिभाशाली राजनीतिक विचारक थे जिन्होंने भारत के स्वाधीनता आंदोलन और समाजवादी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी उन्होंने गांधीवादी विचारों को अपनाते हुए समाजवाद की एक नई व्याख्या और नया कार्यक्रम प्रस्तुत किया । डॉक्टर लोहिया कहते थे कि जिंदा कोमें पांच साल तक इंतजार नहीं करती ।
महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि डॉक्टर लोहिया सहज परंतु निडर अवधूत राजनीतिज्ञ थे उनमें संत की संतता और अपूर्व त्याग की भावना थी । पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हरि कुशवाहा, प्रभात गहरवार, रिजवान अहमद ,सुनील बाजपेई , पुष्पेंद्र यादव ,ज्ञानेंद्र यादव, सत्यपाल अंबेडकर, सोनू गहरवार, मोहन यादव, शैलेंद्र मिश्रा,हाजी अलाउद्दीन वारसी, मनीष रहमत ,हाजी अयूब आलम, दीपक श्रीवास्तव, किसलए दिक्षित, दीपू पांडे, ऋषि दुबे ,मोनू श्रीवास्तव, उत्कर्ष शुक्ला ,अभिषेक यादव ,बबलू यादव ,सचिन यादव, राजू खन्ना आदि लोग मौजूद रहे ।