योगी सरकार रक्षक की जगह भक्षक बन गयी है - आम आदमी पार्टी


कानपुर । आम आदमी पार्टी जिला संयोजक अरविंद कटिहार की अध्यक्षता में हाथरस में बाल्मीकि किशोरी की साथ हुई घटना पर आज जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपकर कहा कि उत्तर प्रदेश केे हाथरस मे हुई इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना ने योगी सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया है । योगी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता सुरक्षित रहे लेकिन योगी सरकार रक्षक की जगह भक्षक बन गयी है । हाथरस मे हुई घटना इसी का जीता जागता उदाहरण है जहां गुड़िया और पीड़ित परिवार को न्याय की जगह प्रदेश सरकार द्वारा डराया व धमकाया जा रहा है योगी सरकार द्वारा पुलिस पीड़ित दलित परिवार की पहरेदारी, बिना परिवार की सहमति के गुड़िया का शव जलाना, सबूत नष्ट करना , पुलिस प्रशासन के सामने क्षेत्र के विशेष जाति के दबंग लोगो द्वारा पीड़ित दलित परिवार को खुलेआम धमकाने से स्पष्ट है कि योगी सरकार मे पीड़ित परिवार सुरक्षित नही है जिला अध्यक्ष अरविन्द कटियार ने बताया कि, दिनांक 05 अक्टूबर, 2020 को पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग व सांत्वना देने पहुंचे आप के प्रतिनिधि मण्डल पर पुलिस सुरक्षा मे विश्वास घात करते हुए प्रदेश प्रभारी व सांसद मा. संजय सिंह, दिल्ली डिप्टी स्पीकर मा. राखी बिड़ला, दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री मा. राजेंद्र पाल गौतम, पंजाब नेता विपक्ष मा. हरपाल सिंह चीमा, आप प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला पर पुलिस सुरक्षा के बीच हमला हुआ सुरक्षा मे हुई इतनी बड़ी चूक प्रदेश सरकार की नियत पर बड़ा सवाल खड़ा करती है । इस घटना को अंजाम देने वाले की फोटो एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार के साथ मिली इतना ही नही यह आदमी मुख्यमंत्री सूचना निदेशक द्वारा फॉलो किया जाता है इतने साक्ष्य पर्याप्त है कि योगी सरकार मे कोई भी सुरक्षित नही है इतना ही नही आप नेताओ पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया आम आदमी पार्टा इसकी कड़ी निंदा करती है, उत्तर प्रदेश मे पीड़ित परिवार को निष्पक्ष न्याय मिलना असंभव है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश आप से मांग करती है कि गुड़िया के परिवार को श्रेणी की सुरक्षा दी जाए, सी0बी0आई0की जांच सिटिंग जज की निगरानी मे हो, गुड़िया का केस किसी गैर भाजपा शासित प्रदेश में भेजा जाए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलवंत सचान संजय झा संदीप शुक्ला ओमप्रकाश सिंह उमेश श्रीवास्तव जावेद मंसूरी मनीष कुमार वीरेंद्र कुशवाहा निशा निगम मनीष बाबा कुलदीप आनंद विपिन तिवारी मदन लाल भाटिया धर्मेंद्र कुमार पुष्पा सिंह राजीव कटियार कामरान अहमद साजन उपस्थित रहे ।